[caption id="attachment_11343" align="aligncenter" width="800"] अपने स्वर्ण पदक के साथ अभिनव बिंद्रा[/caption] अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक पदक जीतने के लिए तीन ओलंपिक खेलों तक इंतज़ार करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में साल 2000 में आयोजित ओलंपिक खेल में हिस्सा लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे अभिनव बिंद्रा। भारत की ओर से 65 खिलाडी ऑस्ट्रेलिया में ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने गए थे, उसमे से सबसे छोटी उम्र के खिलाडी थे, अभिनव बिंद्रा। पुरुषों के 10 मीटर शूटिंग प्रतियोगिता में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और 590 अंकों के साथ वें 11 वें स्थान पर रहे।
Edited by Staff Editor