5 अगस्त से शुरू होने वाले रियो ओलंपिक्स से पहले इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के 129 सत्र में एक एतिहासिक फ़ैसला लिया गया और 2020 टोक्यो ओलिंपिक्स में 5 नए खेलों को शामिल करने की अनुमति मिल गई हैं। यह 5 खेल होंगे बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, कराटे, स्केटबोर्ड, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग और सर्फिंग। इन खेलों को शामिल करने का फैसला इन गेम्स को युवाओं तक ले जाने के लिए किया गया हैं। इस बड़े फैसले के बारे में आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बैच ने कहा, "इन खेलों को शामिल करने का मुख्य कारण युवाओं को इन खेल से जोड़ना है और हम चाहते है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जापान में होने वाले ओलंपिक्स से जुड़े और इसे सफल बनाए। "हमें यह बात पता है कि जापान में यह खेल कितने प्रसिद्ध है, इसलिए हमने आयोजन कमेटी के इस सुझाव को मंजूरी दे दी है और हमें यकीन है, इसका असर दूसरों खेलों पर नहीं पड़ेगा।" टोक्यो 2020 की आयोजन कमेटी ने इन 5 खेलों को शामिल करने का सुझाव 2015 में दिया था, जिसको आखिकर आईओसी की मंजूरी मिल गई। इस बारे में टोक्यो 2020 के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने कहा,"इन 5 खेलों के शामिल होने से युवा एथलीट्स को अपनी प्रतिभा एक बड़े स्टेज पर साबित करने का मौका मिलेगा और साथ ही में वो ओलंपिक्स में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना पूरा हो जाएगा।"