अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति ने बताया है कि 48 वर्षीय बहमन गोलबार्नेजहाद को इस घटना के बाद दिल का दौरा पड़ा, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। एक बयान में कहा गया, "बहमन को एंबुलेंस में पास के एक अस्पताल 'युनिमेड रियो हॉस्पिटल' में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल में पहुंचने के तुरंत बाद ही उनकी मौत हो गई।" बहमन ने 2012 में लंदन पैरालम्पिक में भी हिस्सा लिया था। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। साइकिलिंग के शासी निकाय यूसीआई के खेल निदेशक पियर्स जोन्स ने कहा, "हम जितनी जल्दी संभव हो सके, अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।" --आईएएनएस
Edited by Staff Editor