Israel vs Palestine Conflict In Paris Olympics 2024 : इजरायल और फिलिस्तीन के बीच पिछले कई महीने से संघर्ष जारी है। दोनों ही देशों में लगातार जंग जारी है। इसका असर अब पेरिस ओलंपिक 2024 में भी देखने को मिल रहा है। पेरिस ओलंपिक में इजरायल के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट जूडोका खिलाड़ी तोहर बुटबुल का सामना अल्जीरिया के मेसाउद रेडौने ड्रिस से होना था लेकिन अल्जीरियाई एथलीट खेलने के लिए ही नहीं आया।
दरअसल इजरायल और फिलिस्तीन के बीच काफी दिनों से संघर्ष जारी है। इसी वजह से कई सारे देशों में इजरायल का विरोध किया जा रहा है। फ्रांस में भी ओलंपिक के दौरान कई जगहों पर इजराय का विरोध हुआ। अल्जारिया के जूडोका प्लेयर मेसाउद रेडौने ड्रिस ने तो इजरायली एथलीट के खिलाफ खेलने से भी इंकार कर दिया। इजरायल के एथलीट तोहर बुटबुल खड़े होकर इंतजार करते रहे लेकिन मेसाउद रेडौने ड्रिस खेलने के लिए नहीं आए।
म्यूनिख ओलंपिक में हुई थी इजरायली एथलीट्स की हत्या
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ओलंपिक खेलों के दौरान इजरायल का इस तरह से विरोध किया गया है। इससे पहले भी कई बार ओलंपिक समेत कई बड़े इवेंट्स के दौरान इजरायल का विरोध हो चुका है। अगर बात की जाए तो 1972 के म्यूनिख ओलंपिक के दौरान कई सारे इजरायली एथलीट्स की हत्या कर दी गई थी। उस साल 5 सितंबर की रात को इजरायल के एथलीट म्युनिख ओलंपिक गांव में अपने फ्लैट्स में सो रहे थे, जब पूरा अपार्टमेंट मशीनगनों की तड़तड़ाती गोलियों से गूंज उठा।
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में अभी तक कई सारी घटनाएं हो चुकी हैं जो ओलंपिक के लिहाज से सही नहीं कही जा सकती हैं। ओलंपिक के उद्धाटन समारोह के दिन ही सामोआ के बॉक्सिंग कोच लियोनेल एलिका फतुपैतो की मौत हो गई थी। लियोनेल फतुपैतो पेरिस ओलंपिक 2024 में सामोआ के मुक्केबाज प्लोड्जिकी फाओगाली को कोचिंग दे रहे थे। फाओगाली पेरिस ओलंपिक 2024 में शीर्ष वरीयता प्राप्त हैं और सामोआ के एकमात्र मुक्केबाज हैं। लियोनेल एलिका उनके ही कोच थे लेकिन जिस दिन पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन हुआ, उसी दिन देर रात उनका निधन हो गया। बरों के मुताबिक हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई थी।