'इसे तुमने नहीं जीता है',...जॉन अब्राहम ने हाथ में मेडल लेकर मनु भाकर के साथ शेयर की तस्वीर, फैंस ने जताई आपत्ति

मनु भाकर
मनु भाकर और जॉन अब्राहम एक साथ (photo credit: thejohnabraham,bhakermanu)

John Abraham Shared instagram pic with Manu Bhaker: डबल ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर का नाम हर किसी की जुबां पर है और हो भी क्यों ना। एक ओलंपिक में दो बार मेडल जीतने वाली मनु भाकर पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं। वहीं पेरिस ओलंपिक में 2-2 मेडल जीतने के बाद निशानेबाज मनु भाकर इंडिया लौट चुकी हैं। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ है। उनके साथ उनके कोच जसपाल राणा भी मौजूद थे। एयरपोर्ट पर फैंस ने फूल माला और ढोल बजाकर गर्मजोशी से मनु भाकर का स्वागत किया। बभाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में दो ब्रॉन्ज मेडल जीता है। हर कोई मनु भाकर को जीत की बधाई दे रहा हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम ने भी मनु भाकर ने लिए पोस्ट किया।

जॉन अब्राहम ने मनु भाकर की जीत के लिए कहा...

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीते। यह सिर्फ मनु की ही नहीं पूरे देश की जीत है हर कोई इस जीत को सेलिब्रेट कर रहा है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मनु के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा,

मनु भाकर और उनके परिवार से मिलकर खुशी हुई। मनु भाकर ने पूरे देश को गौरवान्वित कराया है उनके लिए सम्मान...

फैंस जॉन अब्राहिम की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। अब तक इस पोस्ट पर करीब 127,390 लाइक्स और तमाम कमेंट्स आ चुके हैं।

वही जॉन अब्राहम की पोस्ट पर एक फैंस ने कमेंट कर लिखा कि वो सब ठीक है! आपको उसके द्वारा जीता गया पदक नहीं पकड़ना चाहिए था। दोनों पदक पकड़ने के लिए उसके दो हाथ हैं। आप उसके साथ बस एक फैन की तरह मोमेंट बिता सकते थे।

फैंस ने जताई आपत्ति (photo credit: instagram/ thejohnabraham)
फैंस ने जताई आपत्ति (photo credit: instagram/ thejohnabraham)

फिर वापस पेरिस जाएंगी मनु भाकर

22 साल की मनु भाकर ने पेरिस में आयोजित ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल में दो मेडल जीता है। वह ओलंपिक खेलों में एक ही कैटगरी में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं। आपको बता दें कि मनु भाकर सिर्फ 4 दिनों के लिए भारत वापस लौटीं हैं। वह रविवार को दोबारा पेरिस जाएंगी। वह ओलंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ओर से भाग लेंगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now