Indian Team Wins Kho-Kho World Cup : भारत की पुरुष और महिला टीमों ने खो-खो का वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। नई दिल्ली में पहली बार खो-खो वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया और भारत की पुरुष और महिला दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाते हुए वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। सबसे पहले महिला टीम ने नेपाल को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया और उसके बाद पुरुष टीम ने भी नेपाल को ही हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
भारतीय महिला टीम ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नेपाल को 78-40 के अंतर से हराया। भारतीय अटैकर्स ने टर्न 1 में शानदार शुरुआत की। तीन बैच में, नेपाल की महिलाएं 7 मौकों पर आसान टच से आउट हो गईं, जिसमें भारत के नाम 14 अंक रहे। कप्तान प्रियंका इंगले अपनी टीम के लिए बेहतरीन फॉर्म में थीं और उनके नाम कई टच पॉइंट थे। चैत्र बी भारत के लिए ड्रीम रन की संचालक थीं, जिन्होंने टर्न 4 में स्कोर को 78 अंकों तक पहुंचाया। उनका बैच 5 मिनट और 14 सेकंड तक चला और इसी वजह से टीम चैंपियन बनी।
भारतीय महिला टीम ने इस टूर्नामेंट के दौरान साउथ कोरिया, ईरान और मलेशिया को ग्रुप स्टेज में हराया था। इसके बाद क्वार्टरफाइनल में बांग्लादेश को और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी। फिर फाइनल में नेपाल को हराकर पहला खो-खो वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया।
भारतीय पुरुष टीम ने भी रचा इतिहास
आपको बता दें कि महिला टीम के अलावा भारत की पुरुष टीम ने भी खो-खो का वर्ल्ड कप अपने नाम किया। पुरुष खो-खो वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और नेपाल की टीमों के बीच खेला गया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में नेपाल को 54-36 के अंतर से हराया। पुरुष खो-खो वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया। भारतीय टीम नेपाल, पेरू, ब्राजील और भूटान के साथ ग्रुप ए में थी। इनको सबको टीम ने ग्रुप स्टेज में मात दी थी। इसके बाद क्वार्टरफाइनल में श्रीलंका को 100-40 के अंतर से हराया था। इसके बाद सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 60-18 से जीत हासिल की और फिर नेपाल को हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया।