साल 2020 के पद्म पुरस्कारों को भारत के राष्ट्रपति द्वारा विभिन्न क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया गया। कोविड-19 संक्रमण फैलने के कारण 2020 के लिए घोषित इन पुरस्कारों को नवंबर 2021 में दिया गया। देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में बॉक्सर मेरी कॉम को पद्म विभूषण से नवाजा गया, जबकि भारत को दो बार ओलंपिक पदक दिलाने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। भारतीय महिला हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक के सेमिफाइनल तक ले जाने वाली कप्तान रानी रामपाल को पद्म श्री से सम्मानित किया गया। वहीं भारतीय महिला फुटबॉल टीम को मजबूती दे चुकीं ओइनाम बेमबम देवी पद्म श्री जीतने वाली पहली फुटबॉल खिलाड़ी बनी हैं।President of India@rashtrapatibhvnPresident Kovind presents Padma Shri to Ms Oinam Bembem Devi for Sports. She is the former captain of the Indian women's football team and is also known as "Durga of Indian football".1:51 AM · Nov 8, 20215947676President Kovind presents Padma Shri to Ms Oinam Bembem Devi for Sports. She is the former captain of the Indian women's football team and is also known as "Durga of Indian football". https://t.co/0MZqzQaEwWआपको बताते हैं इतिहास में पद्म पुरस्कार जीतने वाली महिला खिलाड़ियों के बारे में -1 . भारत रत्न - इतिहास में देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान केवल एक खिलाड़ी को मिला है, और वो हैं क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर। किसी भी महिला खिलाड़ी को अभी तक यह सम्मान नहीं मिला है।2 . पद्म विभूषण - देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण जीतने वाली इकलौती महिला खिलाड़ी बॉक्सर एम सी मेरी कॉम हैं। 6 बार की विश्व चैंपियन, और 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली मेरी कॉम को साल 2020 के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। खास बात ये है कि मेरी कॉम के अलावा सिर्फ 3 अन्य खिलाड़ियों को पद्म विभूषण मिला है जिनमें पर्वतारोही सर एडमंड हिलेरी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और चेस ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद शामिल हैं।3 . पद्म भूषण - यह देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है। कुल 31 खिलाड़ियों को आज तक इस सम्मान से नवाजा गया है जिनमें 5 महिलाए हैं।साल 2020 के लिए पीवी सिंधू को पद्म भूषण दिया गया।बॉक्सर मेरी कॉम 2013 में पद्म भूषण जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं, जबकि इनके बाद 2016 में टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल को ये पुरस्कार दिया गया। साल 2019 में बछेंद्री पाल को भी पद्म भूषण दिया गया, जो एवरेस्ट की चोटी फतह करने वाली पहली भारतीय महिला हैं। 2020 का ये पुरस्कार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को दिया गया जिन्होंने रियो 2016 ओलंपिक में रजत पदक जीता था, और टोक्यो 2020 ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहीं, और देश के लिए 2 ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं।4. पद्म श्री - यह देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। कुल 213 खिलाड़ियों को यह सम्मान दिया जा चुका है जिनमें से 55 महिलाएं हैं। इनमें 2021 के लिए नामित बास्केटबॉल खिलाड़ी अनिता पी, टेबल टेनिस खिलाड़ी मौमा दास, एक ही सीजन में दो बार ऐवरेस्ट पर चढ़ने वाली अंशु जम्शेन्पा और एथलीट सुधा सिंह भी शामिल हैं। साल 1960 में तैराक आरती साहा को पद्म श्री दिया गया था और वो किसी भी प्रकार का पद्म सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं थीं। इसके बाद साल 1971 में ऐथलीट कमलजीत संधू को पद्म श्री दिया गया। कमलजीत ने 1970 में थाईलैंड के बैंकॉक में हुए एशियाई खेलों में 400 मीटर रेस का गोल्ड जीता था और एशियाई खेलों में देश के लिए गोल्ड जीतने वाली पहली महिला ऐथलीट बनीं।Rani Rampal@imranirampalExtremely happy to have received the prestigious Padma Shri award today from Hon’ble @rashtrapatibhvn I thank everyone for their love and support including my coaches and team. I thank Hockey India for their efforts to improve women’s hockey in India.6:24 AM · Nov 8, 2021218831514Extremely happy to have received the prestigious Padma Shri award today from Hon’ble @rashtrapatibhvn I thank everyone for their love and support including my coaches and team. I thank Hockey India for their efforts to improve women’s hockey in India. https://t.co/SVzb74oklpइनके अलावा पीटी ऊषा, सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल, मेरी कॉम, पीवी सिंधू, अंजुम चोपड़ा, झूलन गोस्वामी, कर्णम मल्लेश्वरी, कुछ ऐसी मशहूर महिला खिलाड़ी हैं जिन्हें ये सम्मान दिया जा चुका है। 2020 के लिए पूर्व भारतीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी ओइनाम बेमबेम देवी, और हॉकी टीम कप्तान रानी रामपाल को ये अवॉर्ड दिया गया है।