रियो ओलंपिक्स 2016 के डिस्कस थ्रो इवेंट में भारत की ओर से सीमा अंतिल हिस्सा लेनेवाली हैं। कैलिफोर्निया, अमेरिका में पैट यंग थ्रोवेर्स क्लासिक में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने रियो ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने 62.62 मीटर की थ्रो के साथ 2008 बीजिंग ओलंपिक्स विजेता को हराया। इसके साथ ही उन्होंने रियो ओलंपिक्स में क्वालीफाई करने के लिए 61 मीटर की चुनौती भी पूरी की। ये रही उनसे जुड़ी 10 बातें:
- सीमा अंतिल का जन्म 27 जुलाई 1983 को सोनीपत हरयाणा में हुआ था।
- उन्होंने 11 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत पहले लॉन्ग जम्पर और फिर हुर्डलेर के रूप में की और बाद में डिस्कस थ्रो को अपनाया।
- सोनीपत के सरकारी स्कूल से उन्होंने पढाई की।
- साल 2000 में सेंटिआगो में हुए वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता और उसके बाद उन्हें "मिलेनियम चाइल्ड" कहा जाने लगा, लेकिन फिर पसेउदोएफेड्रिने के इस्तेमाल में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनसे पदक वापस ले लिया गया और उन्हें नेशनल फेडरेशन से चेतावनी भी मिली।
- उनकी शादी उनके कोच अंकुश पुनिया से हुई है, जिन्होंने 2004 के एथेंस ओलंपिक्स में भारत की ओर से डिस्कस थ्रो में हिस्सा लिया था।
- 2006 में उन्होंने कामनवेल्थ खेलों में भारत के लिए रजत पदक जीता था और इसलिए हरयाणा सरकार ने उन्हें भीम पुरुस्कार से नवाजा।
- 2010 में दिल्ली के कामनवेल्थ खेलों में उन्हें कांस्य पदक मिला।
- 2006 के एशियाई खेलों के पहले वें स्टेन्ज़ोलो के इस्तेमाल में पॉजिटिव पाई गई लेकिन बाद में नेशनल फेडरेशन ने उन्हें हरी झंडी दे दी। लेकिन उन्होंने खेल में हिस्सा न लेने का निर्णय किया।
- 2014 के ग्लासगो कामनवेल्थ खेलों में उन्हें रजत पदक और 2014 के एशियाई खेलों में उन्हें स्वर्ण पदक जीता।
- उन्होंने 2004 में एथेंस ओलंपिक्स में हिस्सा लिया था जहाँ पर वें 14 वीं आये थे और 2012 के लंदन ओलंपिक्स में वें 13 वीं आई थी। उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 61.91 मीटर था ।
Edited by Staff Editor