प्रीमियर फुटसाल लीग का कल पहला दिन था और ओपनिंग डे में मुंबई और कोलकाता की जीत हुई। मुंबई ने पहले मैच में चेन्नई को 4-2 से हराया, वहीं कोलकाता ने गोवा को 4-2 से शिकस्त दी। मुंबई के लिए गिग्स ने बेहतरीन डिफेंस की भूमिका निभाई, सबसे पहले गोल मुंबई के लिए फोगलिया ने पेनल्टी के जरिये किया। पहले क्वार्टर में चेन्नई के पास काफी मौके थे पर वो उसे गोल में नहीं बदल सके। उसके बाद भी चेन्नई के लिए कुछ ज़्यादा अच्छा नहीं रहा। हाफ टाइम तक मुंबई 2-0 से आगे थी। उसके बाद चेन्नई ज़्यादा कुछ खास नहीं कर पाई और अंत में उनकी 4-2 से हार हुई। वहीं दूसरे मैच में रोनाल्डीनिओ की गोवा कुछ खास नहीं कर पाई। गोवा के इस खिलाड़ी ने कुछ अच्छे मौके बनाए पर थोड़ी देर बाद गोवा दो गोल से पीछे हो गई। गोवा ने फिर उसके बाद थोड़ा वापसी की, पर अंत में इस टीम की कोलकाता के हाथों 4-2 से हार हुई। रोनाल्डीनियो के पास काफी मौके थे पर वो उन्हे गोल्ड में नहीं बदल सके। और पहले मैच में गोवा को हार मिली।