2017 के पहले पे-पर-व्यू में WWE चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच एक एतिहासिक मैच हुआ। दोनों ही स्टार्स ने मैच में अपना पूरा दमखम लगाया और मैच को एक यादगार मैच में बदल दिया। लेकिन किस्मत जॉन सीना के पास थी, जिन्होंने एजे स्टाइल्स को हराया और रिकॉर्ड़ 16वीं बार WWE चैंपियन बने। जॉन सीना ने 16वीं बार टाइटल अपने नाम कर रिक फ्लेयर के 16 चैंपियनशिप के रिकॉर्ड़ की बराबरी की। जॉन सीना को उनकी इस शानदार उपलब्धि की बधाई देने के लिए रिक फ्लेयर मौजूद थे। हाल ही में WWE ने एलान किया था कि कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम क्लास 2017 में शामिल किया जाएगा। तब से अटकलें लगाई जा रही थी कि कर्ट एंगल रॉयल रम्बल से वापसी कर सकते हैं। लेकिन फैंस को ऐसा देखने को नहीं मिला। कर्ट एंगल ने जॉन सीना की रिकॉर्ड़ जीत पर ट्विटर के जरिए उन्हें बधाई दी।
कर्ट एंगल ने कहा, "मैं जॉन सीना को रिक फ्लेयर के 16 टाइटल जीतने के रिकॉर्ड़ की बराबरी करने पर बधाई नहीं दूंगा क्योंकि जॉन सीना का समय अभी खत्म नहीं हुआ है। सीना रिटायर होने से पहले 17वां WWE टाइटल जरूर जीतेंगे"। जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच एक शानदार मैच हुआ। दोनों ही स्टार्स ने मैच में अपने सभी मूव्स का इस्तेमाल कर बढ़त बनाने की कोशिश की। लेकिन कामयाबी जॉन सीना के हाथ लगी और उन्होंने पहली बार एजे स्टाइल्स को हराया और WWE के नए चैंपियन बनें। यह भी पढ़ें:रिक फ्लेयर ने जॉन सीना के 16वीं चैंपियनशिप जीत पर बयान दिया जॉन सीना अब स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूजिव पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर में एलिमिनेशन चैंबर के अंदर 5 दूसरे सुपरस्टार के खिलाफ अपने टाइटल को डिफ़ेंड करेंगे और अगर वो अपने टाइटल को डिफ़ेंड करने में कामयाब होते है, तो रैसलमेनिया के मेन इवेंट में उनका सामना रॉयल रम्बल मैच के विजेता रैंडी ऑर्टन से होगा।