Big Blow To Lakshya Sen : भारत के स्टार बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जीत के साथ आगाज किया था। उन्होंने ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराया था। हालांकि अब लक्ष्य सेन की इस जीत को अमान्य करार दे दिया गया है और उन्हें दोबारा मैच खेलना पड़ेगा। इससे लक्ष्य सेन को तगड़ा झटका लगा है।
लक्ष्य सेन ने केविन कॉर्डन के खिलाफ 21-8, 22-20 से जीत हासिल की थी। लक्ष्य ने पहला सेट काफी आसानी से अपने नाम किया था। दूसरे सेट में केविन ने लक्ष्य सेन को कड़ी टक्कर दी थी और एक समय वो कई प्वॉइंट से आगे भी चल रहे थे लेकिन लक्ष्य सेन ने जबरदस्त वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया है। हालांकि इसके बावजूद लक्ष्य सेन की इस जीत को काउंट नहीं किया जाएगा। ओलंपिक के अजीबोगरीब नियम की वजह से उनके साथ ऐसा हुआ है।
ओलंपिक के अजीबोगरीब नियम की वजह से लक्ष्य सेन को हुआ नुकसान
दरअसल इंजरी की वजह से केविन कॉर्डन ने पेरिस ओलंपिक 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है। इसी वजह से लक्ष्य सेन ने कॉर्डन के खिलाफ जो जीत हासिल की थी, अब उसे नहीं माना जाएगा और लक्ष्य सेन को दोबारा मैच खेलना पड़ेगा। इस बार उनका सामना इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से हो सकता है, जो काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ओलंपिक के इस अजीबोगरीब नियम की वजह से अब लक्ष्य सेन को बाकी प्लेयर्स के मुकाबले एक मैच एक्स्ट्रा खेलना पड़ेगा और इससे उन्हें नुकसान भी हो सकता है।
दरअसल ओलंपिक के नियम कुछ इस तरह के हैं कि अगर कोई खिलाड़ी इंजरी की वजह से एकाध मैच खेलकर बाहर होता है तो फिर उसके साथ जिन-जिन प्लेयर्स ने मुकाबला खेला है, उसे माना नहीं जाएगा। इसी वजह से लक्ष्य सेन की जीत को अमान्य करार दे दिया गया है और उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। अब दोबारा उन्हें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी।
आपको बता दें कि भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में पहला मेडल मिल चुका है। शूटिंग में भारत की मनु भाकर ने टीम इंडिया को कांस्य पदक दिलाया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में इतिहास रचा।