Lakshya Sen vs HS Prannoy : पेरिस ओलंपिक 2024 में आज एक खास नजारा देखने को मिलेगा। भारत के दो बेहतरीन खिलाड़ी एक दूसरे से टक्कर लेंगे। बैडमिंटन के राउंड ऑफ 16 में लक्ष्य सेन और एच एस प्रणोय की भिड़ंत होगी। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। आज 5:45 PM से इन दोनों खिलाड़ियों का आपस में मैच होगा।
लक्ष्य सेन की अगर बात करे तों उन्होंने अपने पहले मैच में ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराया था। हालांकि इसके बाद केविन कॉर्डन इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए और लक्ष्य सेन की इस जीत को काउंट नहीं किया गया। इसके बाद दूसरे मैच में लक्ष्य ने बेल्जियम के खिलाड़ी को मात दी। इसके बाद अपने तीसरे मैच में दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में से एक इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को भी हरा दिया और प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
एच एस प्रणोय और लक्ष्य सेन में कौन मारेगा बाजी?
एच एस प्रणोय की अगर बात करें तो उन्होंने भी कई सारे बेहतरीन प्लेयर्स को हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई है। प्रणोय ने जर्मनी के फेबियन रोथ और वियतनाम के खिलाड़ी को हराया। अब उनका सामना प्री-क्वार्टरफाइनल मैच में लक्ष्य सेन के साथ होगा। दोनों ही खिलाड़ी काफी अच्छे लय में लग रहे हैं लेकिन आज किसी एक प्लेयर की टूर्नामेंट से विदाई हो जाएगी। वैसे अगर ओवरऑल देखा जाए तो लक्ष्य सेन का पलड़ा एच एस प्रणोय के खिलाफ भारी दिखाई दे रहा है।
पीवी सिंधू भी खेलेंगी राउंड ऑफ 16 का मैच
आपको बता दें कि बैडमिंटन में भारत की स्टार प्लेयर पीवी सिंधू भी आज खेलती हुई नजर आएंगी। उनका भी राउंड ऑफ 16 में मुकाबला है। अगर वो आज जीतीं तो फिर क्वार्टरफाइनल में जगह बना लेंगी। पीवी सिंधू इससे पहले रियो ओलंपिक और टोक्यो ओलंपिक में पदक जीत चुकी हैं। हालांकि इस बार उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद है। सिंधू इससे पहले सिल्वर और ब्रॉन्ज अपने नाम कर चुकी हैं लेकिन इस बार उनसे गोल्ड मेडल जीतने की आस लगाए पूरा देश बैठा है। इसके लिए उन्हें दुनिया की कुछ बेहतरीन प्लेयर्स को हराना होगा।