लुईस हैमिल्‍टन ने 7वीं एफ1 चैंपियनशिप जीतकर माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

लुईस हैमिल्‍टन
लुईस हैमिल्‍टन

ब्रिटेन के लुईस हैमिल्‍टन अपने आंसूओं पर काबू नहीं कर सके क्‍यों‍कि उन्‍होंने रविवार को सातवीं फॉर्मूला वन विश्‍व चैंपियनशिप खिताब जीतकर माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसी के साथ लुईस हैमिल्‍टन खेल इतिहास के सबसे सफल ड्राइवर बन गए हैं। मर्सीडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्‍टन ने गीली और फिसलने वाली परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया और तुर्किश ग्रां पी में रिकॉर्ड 94वीं करियर की जीत दर्ज करके खिताब सुरक्षित किया जबकि तीन रेस बाकी हैं।

सिर्फ फेरारी के महान माइकल शूमाकर के नाम सात खिताब दर्ज हैं। यह वो आंकड़ा है, जो एक समय कभी नहीं टूटने वाला लग रहा था। मगर जर्मनी के अधिकांश रिकॉर्ड्स को लुईस हैमिल्‍टन ने पास किया। लुईस हैमिल्‍टन का हावीपन इस कदर रहा कि उन्‍होंने अकेले प्रतिद्वंद्वी और टीमसाथी वोल्‍टेरी बोटास को पीछे छोड़ा जब 12 लैप बचे थे और फिर फिन को भी उलझाया, जो 14वें स्‍थान पर रहे।

लुईस हैमिल्‍टन का अद्भुत रिकॉर्ड

लुईस हैमिल्‍टन ने पहले ही खेल इतिहास में किसी से भी ज्‍यादा रेस, पोल पोजीशन और पोडियम फिनिश किया है, लेकिन सीजन की धीमी शुरूआत के बाद 35 साल के लुईस हैमिल्‍टन ने अपना जलवा बरकरार रखने की कोशिश की। चेकर्ड फ्लैग पार करने के बाद लुईस हैमिल्‍टन ने रेडियो पर टीम के साथ कहा, 'धन्‍यवाद साथियों। यह सभी बच्‍चों के लिए है, जो असंभव का सपना देखते हैं। आप भी ऐसा कर सकते हैं। मुझे आप पर विश्‍वास है।'

ब्रिटन के लुईस हैमिल्‍टन ने दूसरे स्‍थान वाले सर्जियो पेरेज से 31.6 सेकंड पहले रेस समाप्‍त की। लुईस हैमिल्‍टन ने कहा, 'सात तो बिलकुल अकल्‍पनीय है, लेकिन जब आप इतने अच्‍छे लोगों के साथ काम करते हैं और आपको एक-दूसरे पर भरोसा हो, तो फिर कोई अंत नहीं कि आपको एकसाथ क्‍या कर सकते हैं। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैंने अभी शुरूआत की है।'

फेरारी के सेबास्टियन वेटल ने लुईस हैमिल्‍टन को बधाई दी। वेटल ने कहा, 'मैंने लुईस हैमिल्‍टन को कहा कि यह हमारे लिए बहुत विशेष है क्‍योंकि हम आज इतिहास बनते देख रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि लुईस हैमिल्‍टन महानतम हैं क्‍योंकि उन्‍होंने जो हासिल किया।'

लुईस हैमिल्‍टन ने कहा, 'मैं पिट-लेन में विश्‍व चैंपियनशिप हार चुका हूं। मैंने 2007 से अपना पाठ सीख लिया है। मुझे लगता है कि मेरा नियंत्रण सही हुआ है और बारिश होती है तो भी मैं स्थिति पर नियंत्रण पा सकता हूं।

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications