ब्रिटेन के लुईस हैमिल्‍टन अपने आंसूओं पर काबू नहीं कर सके क्‍यों‍कि उन्‍होंने रविवार को सातवीं फॉर्मूला वन विश्‍व चैंपियनशिप खिताब जीतकर माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसी के साथ लुईस हैमिल्‍टन खेल इतिहास के सबसे सफल ड्राइवर बन गए हैं। मर्सीडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्‍टन ने गीली और फिसलने वाली परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया और तुर्किश ग्रां पी में रिकॉर्ड 94वीं करियर की जीत दर्ज करके खिताब सुरक्षित किया जबकि तीन रेस बाकी हैं।Hamilton WINS the Turkish Grand Prix!TOP TENHamiltonPerezVettelLeclercSainzVerstappenAlbonNorrisStrollRicciardo#TurkishGP 🇹🇷 #F1 pic.twitter.com/08SLGo4s7f— Formula 1 (@F1) November 15, 2020सिर्फ फेरारी के महान माइकल शूमाकर के नाम सात खिताब दर्ज हैं। यह वो आंकड़ा है, जो एक समय कभी नहीं टूटने वाला लग रहा था। मगर जर्मनी के अधिकांश रिकॉर्ड्स को लुईस हैमिल्‍टन ने पास किया। लुईस हैमिल्‍टन का हावीपन इस कदर रहा कि उन्‍होंने अकेले प्रतिद्वंद्वी और टीमसाथी वोल्‍टेरी बोटास को पीछे छोड़ा जब 12 लैप बचे थे और फिर फिन को भी उलझाया, जो 14वें स्‍थान पर रहे।DREAM THE IMPOSSIBLETo writing history. To making legends.#S7illRising pic.twitter.com/VsR8S3SwB6— Formula 1 (@F1) November 15, 2020लुईस हैमिल्‍टन का अद्भुत रिकॉर्डलुईस हैमिल्‍टन ने पहले ही खेल इतिहास में किसी से भी ज्‍यादा रेस, पोल पोजीशन और पोडियम फिनिश किया है, लेकिन सीजन की धीमी शुरूआत के बाद 35 साल के लुईस हैमिल्‍टन ने अपना जलवा बरकरार रखने की कोशिश की। चेकर्ड फ्लैग पार करने के बाद लुईस हैमिल्‍टन ने रेडियो पर टीम के साथ कहा, 'धन्‍यवाद साथियों। यह सभी बच्‍चों के लिए है, जो असंभव का सपना देखते हैं। आप भी ऐसा कर सकते हैं। मुझे आप पर विश्‍वास है।'LEWIS HAMILTON IS A SEVEN TIME WORLD CHAMPION!#TurkishGP 🇹🇷 #F1 pic.twitter.com/gOGfeEZxp8— Formula 1 (@F1) November 15, 2020ब्रिटन के लुईस हैमिल्‍टन ने दूसरे स्‍थान वाले सर्जियो पेरेज से 31.6 सेकंड पहले रेस समाप्‍त की। लुईस हैमिल्‍टन ने कहा, 'सात तो बिलकुल अकल्‍पनीय है, लेकिन जब आप इतने अच्‍छे लोगों के साथ काम करते हैं और आपको एक-दूसरे पर भरोसा हो, तो फिर कोई अंत नहीं कि आपको एकसाथ क्‍या कर सकते हैं। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैंने अभी शुरूआत की है।'फेरारी के सेबास्टियन वेटल ने लुईस हैमिल्‍टन को बधाई दी। वेटल ने कहा, 'मैंने लुईस हैमिल्‍टन को कहा कि यह हमारे लिए बहुत विशेष है क्‍योंकि हम आज इतिहास बनते देख रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि लुईस हैमिल्‍टन महानतम हैं क्‍योंकि उन्‍होंने जो हासिल किया।'लुईस हैमिल्‍टन ने कहा, 'मैं पिट-लेन में विश्‍व चैंपियनशिप हार चुका हूं। मैंने 2007 से अपना पाठ सीख लिया है। मुझे लगता है कि मेरा नियंत्रण सही हुआ है और बारिश होती है तो भी मैं स्थिति पर नियंत्रण पा सकता हूं।