Lionel Messi will play in India: दुनिया के सबसे महान फुटबॉलर्स में से एक अर्जेंटीना के लियोनल मेसी भारत आने वाले हैं। 2022 में अर्जेंटीना की टीम ने फीफा विश्व कप जीता था और इसके बाद से ही अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के भारत आने की चर्चा चल रही थी। इस साल की शुरुआत में केरल के खेलमंत्री ने एक सभा के दौरान ऐलान किया था कि 2025 के अंत में मेसी और अर्जेंटीना केरल आएंगे और एक हफ्ते तक यहां रहेंगे। अब उनके इस बयान पर लगभग ऑफिशियल मोहर लग गई है। ब्रिटिश यूनिवर्सल बैंक एंड कारपोरेशन (HSBC) ने हाल ही में अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के साथ करार किया है।
इस करार में भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने की बात भी शामिल है। इसी कड़ी में HSBC इंडिया ने ऐलान किया है कि अक्टूबर के अंत में मेसी समेत पूरी अर्जेंटीना की टीम केरल आएगी और यहां एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लेगी।
HSBC इंडिया ने अपनी रिलीज में बताया, इस पार्टनरशिप के तहत अर्जेंटीना फुटबॉल टीम अपने महान खिलाड़ी लियोनल मेसी के साथ अक्टूबर 2025 में भारत में एक इंटरनेशनल प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए आएगी। अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) और HSBC ने आज भारत और सिंगापुर के लिए 2026 विश्व कप क्वालिफिकेशन मैचों से पहले 2025 के प्रतिस्पर्धी सीजन को कवर करने वाले एक नए साल भर की पार्टनरशिप पर साइन की है।
6 से 14 अक्टूबर फीफा का ऑफिशियल विंडो होगा जिसमें नेशनल टीमें एक्शन में होंगी। मेसी और अर्जेंटीना के भारत आने की तारीख भी यही हो सकती है। 14 साल के लंबे इंतजार के बाद मेसी दोबारा भारत लौटेंगे। इससे पहले 2011 में अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में फ्रेंडली मैच खेला गया था जिसे अर्जेंटीना ने 1-0 से अपने नाम किया था। इस मैच में युवा मेसी ने भी हिस्सा लिया था। 2023 के अंत में ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार भी भारत आने वाले थे। वह अल हिलाल क्लब का हिस्सा थे जिसने मुंबई सिटी FC के खिलाफ मैच खेला था। हालांकि, इस मैच से पहले नेमार को चोट लग गई थी और वह भारत नहीं आ सके थे।