Lionel Messi Will Not Play in Paris Olympics : वर्ल्ड फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी पेरिस ओलंपिक 2024 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उन्हें पेरिस ओलंपिक के लिए अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम में शामिल नहीं किया गया है। फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली अर्जेंटीना टीम के कुल 4 खिलाड़ियों को पेरिस ओलंपिक के लिए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि इसमें लियोनल मेसी का नाम नहीं है।
अगर हम ओलंपिक की बात करें तो फुटबॉल स्पर्धा में केवल अंडर-23 के खिलाड़ी ही खेल सकते हैं। हालांकि हर टीम को तीन सीनियर खिलाड़ियों को भी खिलाने की छूट दी जाती है। अगर कोई टीम चाहे तो तीन ऐसे प्लेयर्स को भी सेलेक्ट कर सकती है जिनकी उम्र 23 साल से भी ज्यादा हो। अर्जेंटीना टीम के साथ भी ऐसा ही था। उन्हें तीन अधिक उम्र के खिलाड़ियों को खिलाने की इजाजत थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मेसी का चयन नहीं किया। इसके पीछे शायद एक वजह यह हो सकती है कि मेसी खुद ना खेलना चाह रहे हों।
लियोनल मेसी इस वक्त कोपा अमेरिका में खेल रहे हैं
लियोनल मेसी इस साल लगातार इंजरी से जूझ रहे हैं। इस वक्त वो कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अर्जेंटीना ने पिछली बार इस टाइटल को अपने नाम किया था और इसी वजह से मेसी चाहेंगे कि एक बार फिर उनकी टीम खिताब जीते। मेसी लगातार खेल रहे हैं और चोटों से भी जूझ रहे हैं और शायद इसी वजह से उन्होंने ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया होगा।
अगर हम इतिहास पर नजर डालें तो लियोनल मेसी ने अभी तक मात्र एक ही बार ओलंपिक में हिस्सा लिया है। उन्होंने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में हिस्सा लिया था और उस दौरान अपनी टीम को गोल्ड मेडल भी जिताया था।
अगर हम पेरिस ओलंपिक के लिए अर्जेंटीना टीम की बात करें तो कोच जेवियर माशेरानो की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीतने वाले चार सदस्यों को जगह दी गई है। इसमें जूलियन अल्वारेज और निकोलस ओटामेंडी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। कोच जेवियर माशेरानो खुद दो बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं। इसी वजह से वो चाहेंगे कि अपनी कोचिंग में अर्जेंटीना को पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया जाए।