पीवी सिंधू को रजत पदक से संतोष करना पड़ेगा, ताई जूयिंग ने गोल्ड मेडल जीत अपनी बादशाहत बरकार रखी है।
पिछले 13 मैचों में ताई जूयिंग ने पीवी सिंधू के खिलाफ ये 10वीं जीत हासिल की है।
दूसरा सेट
दूसरा सेट 1-1 से बराबर
लाइन से बाहर खेल गई ताई जूयिंग और प्वाइंट मिलता हुआ पीवी सिंधू को, सिंधू दूसरे सेट में 2-3 से पीछे।
4-4 से दोनों खिलाड़ी दूसरे सेट में बराबरी पर।
सर्विस प्वाइंट मिलता हुआ ताई जूयिंग को।
नेट पर मार दिया सिंधू ने और स्कोर लाईन 4-6
सर्विस सिंधू के पास
8-5 से पीवी सिंधू पीछे चलते हुए।
लाइन के बाहर खेल गई पीवी सिंधू और सिंधू 5-9 से पीछे।
सर्विस एक बार फिर पीवी सिंधू के पास
लंबी रैली इस बार और सिंधू को प्वाइंट मिलता हुआ। स्कोर 7-9
ताई जू ने लगातार 2 प्वाइंट ले लिए हैं और स्कोर 7-11
सिंधू को वापसी करने के लिए जबरदस्त खेल दिखाना होगा
शानदार स्मैश ताई जूयिंग द्वारा और प्वाइंट मिलता हुआ, सिंधू 8-12 से पीछे
ताई जूयिंग के बेहतरीन स्मैश का सिंधू के पास कोई जवाब नहीं और लीड और बढ़ती हुई
क्या सिंधू वापसी कर पाएंगी या नहीं या फिर उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ेगा
अच्छा पूर्वानुमान सिंधू द्वारा और लाइन के बाहर खेल गईं ताई जूयिंग
बैकहैंड से रिटर्न नहीं कर पाई पीवी सिंधू औऱ जूयिंग को एक और प्वाइंट मिला।
अब सिंधू और जूयिंग के बीच 5 अंकों का फासला
11-18 से पिछड़ते हुए पीवी सिंधू और फासला ज्यादा लंबा होता हुआ। यहां से वापसी काफी मुश्किल है।
जीत से बस दो प्वाइंट दूर ताई जूयिंग
19-14 से सिंधू पीछे चल रही हैं।
स्कोर 15-20 और सिंधू की हार लगभग तय
मैच प्वाइंट
इसी के साथ ताई जूयिंग ने ये मैच जीत लिया है। 21-13 और 21-16 से ये मैच ताई जूयिंग के नाम रहा।
पीवी सिंधू को रजत पदक से संतोष करना पड़ेगा, ताई जूयिंग ने गोल्ड मेडल जीत अपनी बादशाहत बरकार रखी है।
पिछले 13 मैचों में ताई जूयिंग ने पीवी सिंधू के खिलाफ ये 10वीं जीत हासिल की है।
पहला सेट
ताई ने शुरुआत दो प्वाइंट लेकर बढ़त बनाई।
तीन प्वाइंट से ताई आगे।
शानदार शुरुआत ताई जूयिंग की। 4 प्वाइंट से वो आगे चल रही हैं।
काफी आक्रामक शुरुआत ताई जूयिंग द्वारा और सिंधू दबाव में।
पहला प्वाइंट मिला सिंधू को।
नेट पर मार दिया ताई ने और सिंधू को एक प्वाइंट और मिलता हुआ। स्कोर 3-5
शानदार स्मैश पीवी सिंधू द्वारा, ताई के पास कोई जवाब नहीं था और एक और प्वाइंट मिलता हुआ सिंधू को, स्कोर 4-6।
खराब रिटर्न सिंधू द्वारा और प्वाइंट मिला ताई जूयिंग को। सिंधू 4-8 से पीछे।
गलत पूर्वानुमान पीवी सिंधू द्वारा और एक और प्वाइंट मिला ताई जूयिंग को। सिंधू 6-10 से पीछे।
बाहर खेल गईं ताई जूयिंग और प्वाइंट मिला पीवी सिंधू को। 7-10 से सिंधू पीछे।
कमजोर रिटर्न पीवी सिंधू द्वारा और प्वाइंट मिला ताई को। सिंधू 7-11 से पीछे।
शानदा स्मैश ताई जूयिंग का और प्वाइंट मिलेगा उन्हें। सिंधू 9-13 से पीछे
एक बार फिर ताई जूयिंग का शानदार स्मैश और सिंधू के पास कोई जवाब नहीं। सिंधू 10-14 से पीछे।
सिंधू और ताई जूयिंग के बीच 6 अंकों का फासला।
नेट पर मार दिया ताई जूयिंग और प्वाइंट मिलता हुआ पीवी सिंधू को
12-19 से पीवी सिंधू पिछड़ते हए।
मैच प्वाइंट, सिंधू 12 और ताई जूयिंग 20
इसके साथ ही ताई जूयिंग ने 21-13 से पहला गेम जीत लिया है।
नमस्कार स्पोर्ट्सकीड़ा की लाइव हिंदी कमेंट्री में आपका स्वागत है। अब से कुछ देर बाद एशियन गेम्स 2018 में बैडमिंटन महिला सिंगल्स के फाइनल में भारत की पीवी सिंधू और चीनी ताईपे की ताई जूयिंग के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
पीवी सिंधू वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं और ताई जूयिंग वर्ल्ड नंबर एक हैं। सिंधू पहली भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने एशियन गेम्स में बैडमिंटन के सिंगल्स फाइनल में जगह बनाई है। सिंधू के नाम ओलंपिक मेडल और वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल है। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागूची को हराया था। अगर पीवी सिंधू आज ये फाइनल मुकाबला जीतती हैं तो इतिहास रच देंगी।
सिंधू और ताई जूयिंग के बीच हुए 12 मुकाबलों में जूयिंग ने 9 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि सिंधू को सिर्फ 3 मैचों में ही जीत हासिल हुई है। हालांकि आज का मैच एक नया मैच होगा और सिंधू इस वक्त शानदार फॉर्म में दिख रही हैं।
फाइनल मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है।