मप्र के 2 पवर्तारोहियों ने एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया

IANS

खेल एवं युवक कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है, "भोपाल के भगवान सिंह कुशवाहा और सतना के रत्नेश पाण्डेय ने माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पर पहुंचकर तिरंगा फहराने में कामयाबी पाई। ये दोनों साहसी पर्वतारोही 19 मई एवं 21 मई को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे।" बयान के मुताबिक, "30 मार्च को आठ सदस्यीय दल माउंट एवरेस्ट यात्रा पर रवाना हुआ था। इनमें मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय में कार्यरत भगवान सिंह शामिल थे, जो 19 मई को एवरेस्ट पर पहुंचे। एक अन्य दल के प्रमुख सतना के रत्नेश पाण्डेय 21 मई को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे। उनके दल में 16 पर्वतारोही थे, जिनमें से 10 कामयाब हुए। भगवान सिंह कुशवाहा ने इसके पूर्व डलहौजी, चंदनबाड़ी और कैलाश मानसरोवर की सफल यात्रा की है।" राज्य की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दोनों युवकों के साहस की सराहना की है और उन्हें बधाई दी है। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now