'दौड़ने वाला ही गिरता है,'मनिका बत्रा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट; वीडियो के जरिए बयां किया दिल का दर्द

मनिका बत्रा
मनिका बत्रा ने शेयर की इमोशनल पोस्ट (photo credit: instagram/manikabatra.15)

Manika Batra share emotional video on instagram story: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत चुकी स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा सोशल मीडिया की मशहूर हस्तियों में से एक हैं। मनिका बत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन समय- समय पर वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। क्रिकेट प्रेमी भारत देश में फैंस मनिका बत्रा को खूब पसंद करते हैं और उनकी हर एक पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते हैं।

Ad

मनिका बत्रा के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 700k फॉलोअर्स हैं, फैन फॉलोइंग से साफ जाहिर होता है कि फैंस उनसे कितना लगाव रखते हैं। पिछले कुछ दिनों से मनिका बत्रा अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल की स्टोरी पर सैड पोस्ट शेयर कर रही हैं, इसी बीच एक बार फिर उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इमोशनल वीडियो शेयर किया है, आपको दिखाते हैं यह वीडियो और इसके पीछे की वजह भी बताते हैं।

मनिका बत्रा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर बयां किया दिल का दर्द

शुक्रवार शाम मनिका बत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, शेयर की गई स्टोरी में आप देख सकते हैं, कि प्रेमानन्द जी महाराज का एक वीडियो है यह जिसमें वह अपने दुखी भक्तों को दिलासा देते हुए कहते हैं। हारना नहीं हैं बाहर से हार जाओ लेकिन अंदर से हारना नहीं है। हारता वही है जो खिलाड़ी होता है, जो गिरता है। जो खेलेगा ही नहीं वो हारेगा कैसे। वीडियो में आगे प्रेमानन्द महाराज कहते हैं कि हार के बाद उदास नहीं होना है उम्मीद नहीं खोनी है। एक बार हार हो भी जाती है तो अगली बार के लिए आप खुद को इतना मजबूत बना लो कि फर्क ही ना पड़े।

मनिका बत्रा की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/manikabatra.15)
मनिका बत्रा की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/manikabatra.15)

वीडियो से साफ नजर आ रहा है कि उनके मन में काफी उथल- पुथल मची हुई है। दरअसल फरवरी के महीने में उनके पिता का निधन हो गया था, मनिका बत्रा के पिता उनके साथ दिल्ली में ही रहते हैं। जब से उनके पिता का निधन हुआ है वह खुद को अकेला महसूस कर रही हैं, यह बात उन्होंने कई बार इंंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर भी बताई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications