Fan special advice Manika Batra: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। मनिका बत्रा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन उनके द्वारा शेयर की गई हर पोस्ट सुर्खियों में आ जाती है। फैंस उनकी हर पोस्ट पर खूब दिलचस्पी दिखाते हैं, मनिका बत्रा के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 718k फॉलोअर्स हैं।
हाल ही में मनिका बत्रा एक कार्यक्रम का हिस्सा बनीं जहां उन्हें खास अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इस शो में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी नजर आ रही हैं। तापसी पन्नू और मनिका बत्रा को एक साथ देख फैन ने खिलाड़ी को खास सलाह दी है।
मनिका बत्रा को सोशल मीडिया पर मिली मजेदार सलाह
मंगलवार शाम मनिका बत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह माननीय श्री नितिन गडकरी जी, माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी के साथ नजर आ रही हैं। उनकी यह पोस्ट अवार्ड समारोह के दौरान की है। मनिका बत्रा के द्वारा शेयर की गई लास्ट तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ नजर आ रही हैं।
फैंस मनिका बत्रा की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने मनिका बत्रा को मजेदार सलाह दी है। फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये पन्नू से बायोपिक बनवाने की सोच रही हैं तो दोबारा सोचो कोई फायदा नही है।

आपको बता दें कि "शाबाश मिठू" भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक है, जिसमें तापसी पन्नू ने मिताली राज का किरदार निभाया था। फिल्म श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित है और वायकॉम 18 स्टूडियो ने इसका निर्माण किया है। फैंस को भी इस फिल्म का खूब प्यार मिला था। वहीं मनिका बत्रा से उनकी बायोपिक के बारे में कई बार सवाल पूछे गए हैं, एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बायोपिक में उन्होंने खुद ही अभिनय करने की इच्छा जताई है।