मनु भाकर Paris Olympics 2024 में मेडल्स की हैट्रिक लगाने से चूकीं, 25 मीटर पिस्टल फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं

Paris 2024 Olympic Games - Previews - Source: Getty
मनु भाकर लगातार तीसरा मेडल जीतने से चूकीं

Manu Bhaker Comes 4th in 25m Pistol Event : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की मनु भाकर तीसरा मेडल जीतते-जीतते रह गईं। वो महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं। मनु भाकर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कुछ ही अंतर से पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने से चूक गईं।

मनु भाकर की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने कई सारे हिट मिस कर दिए थे। वो कई बार वो एलिमिनेशन के करीब भी पहुंची थीं। हालांकि इसके बाद उन्होंने बेहतरीन वापसी की। उन्होंने एक सीरीज में तो 5 शॉट तक लगा दिए थे। कई सीरीज में मनु भाकर से गलती हुई लेकिन उसी तरह से उन्होंने वापसी भी की। हालांकि हंगरी की शूटर के साथ उनका शूटआउट मैच हुआ और उसमें मनु भाकर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं और इसी वजह से चौथे स्थान पर रहीं।

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में अभी तक भारत को तीन मेडल मिले हैं और इसमें से दो मेडल मनु भाकर ने जीते हैं। उन्होंने सबसे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल महिला व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक जीता। इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी कांस्य पदक जीता।

अगर मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल के इवेंट में भी पदक जीत लेतीं तो फिर भारत के ओलंपिक इतिहास में यह पहली बार होता जब किसी खिलाड़ी ने एक ही ओलंपिक में 3 मेडल अपने नाम किए हों। अभी तक किसी ने भी दो मेडल नहीं जीते हैं और मनु भाकर के पास एक ही ओलंपिक में 3-3 मेडल जीतने का मौका था। हालांकि वो महज थोड़े से अंतर से चूक गईं।

चौथा स्थान ओलंपिक में अच्छा नहीं होता - मनु भाकर

मनु भाकर ने अपने इस निराशाजनक हार के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वो मैच के बाद बातचीत करते हुए काफी इमोशनल हो गईं। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,

मैं काफी नर्वस थीं और इस हार से निराश हूं। अगली बार और बेहतर तैयारी करके मैं आउंगी। मैंने काफी अच्छी तैयारी की थी और अपनी तरफ से पूरी कोशिश की थी लेकिन इतना काफी नहीं था। मुझे खुशी है कि मैंने दो मेडल जीते लेकिन इस हार से काफी निराश हूं। चौथा स्थान ओलंपिक में अच्छा नहीं स्थान नहीं होता है। जैसे ही मेरा मैच खत्म हुआ, मैंने कहा कि अगली बार देखते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications