Social Media Reaction on Manu Bhaker And Sarabjot Singh Win : पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में इस जोड़ी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। ओलंपिक इतिहास में शूटिंग के टीम इवेंट में भारत ने पहली बार कोई मेडल जीता है। इसके अलावा मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरा मेडल जीता। उन्होंने इससे पहले वुमेंस कैटेगरी में 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक अपने नाम किया था।
मनु भाकर ने इस सफलता के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। आजाद भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी एथलीट ने किसी एक ओलंपिक में एक से ज्यादा मेडल जीते हों। आज तक कोई भी एथलीट एक ओलंपिक में दो मेडल नहीं जीत पाया था लेकिन मनु भाकर ने यह कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने पहले 10 मीटर एयर पिस्टल महिला व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक जीता और अब 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी कांस्य पदक जीत लिया है। इसके अलावा शूटिंग के टीम इवेंट में भारत का अब तक का यह पहला ओलंपिक मेडल है।
मनु भाकर और सरबजोत सिंह को PM Modi समेत दिग्गजों ने दी बधाई
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए पीएम मोदी समेत कई सारे दिग्गजों ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई दी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई दी। उन्होंने कहा,
हमारे शूटर्स लगातार हमें गौरवान्वित कर रहे हैं। ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई। इन दोनों ने काफी बेहतरीन स्किल और टीम वर्क दिखाया। भारत आज काफी खुश है। मनु भाकर का यह लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल है। वह लगातार जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं।
भारत के लिए ओलंपिक में पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले पूर्व निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भी मनु भाकर और सरबजोत को बधाई दी। उन्होंने कहा,
मनु और सरबजोत आपने जो कर दिखाया है, इससे पहले किसी भी भारतीय शूटर्स ने आज तक नहीं किया था। शूटिंग के टीम इवेंट में भारत का पहला ओलंपिक मेडल। आप पर गर्व है।
भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर ने भी मनु और सरबजोत सिंह को बधाई दी।
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट करके मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई दी। उन्होंने कहा,
आप दोनों ने हमें दूसरा मेडल दिलाया है। मनु भाकर और सरबजोत सिंह को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने पर बधाई। हर एक देशवासी काफी गर्व महसूस कर रहा है। मनु भाकर का खासतौर पर यहां जिक्र करना चाहता हूं जिन्होंने 2 ओलंपिक मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।