KBC के मंच पर पहुंची मनु भाकर, अमिताभ बच्चन को शानदार डायलॉग सुनाकर ताली बजाने पर किया मजबूर

मनु भाकर
मनु भाकर और अमिताभ बच्चन की तस्वीर (photo credit: x/mufaddal_vohra, SrBachchan)

Manu Bhaker Appear On Kaun Banega Crorepati Show: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर ने निशानेबाजी में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा। इस जीत के बाद से मनु भाकर की लोकप्रियता दिन-रात बढ़ती जा रही है। लगातार मनु कहीं पत्रकारों को इंटरव्यू, तो कहीं किसी सम्मान समारोह में शिरकत करती हुई नजर आ रही हैं। आपको बता दें वह एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने पहली भारतीय महिला बन गई हैं। अब उनकी ब्रांड वैल्यू भी काफी बढ़ गई हैं। बड़े-बड़े ऑफर उन्हें दिए जा रहे हैं। मनु भाकर इस बार सोनी टीवी के सबसे बड़े शो कौन बनेगा करोड़पति में पहुंची हैं। शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है।

मनु भाकर के साथ अमन सहरावत ने भी की शिरकत

कौन बनेगा करोड़पति को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। मनु भाकर के साथ कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन सहरावत भी नज़र आए। मनु और अमन के पहुंचते ही पूरे हॉल में सिर्फ तालियों की गड़गडाहट और भारत माता की जय के नारे लगे। आपको बता दें कि सोनी पर कौन बनेगा करोड़पति के इस शो का प्रसारण 5 सितंबर यानि आज रात नौ बजे होगा। निशानेबाज मनु साल 2024 के पेरिस ओलंपिक में अपनी ऐतिहासिक यात्रा के बारे में दिलचस्प बातें लोगों के साथ शेयर करेंगी।

अमिताभ बच्चन के सामने बोला उन्हीं का डायलॉग

शो में मनु भाकर ने अमिताभ बच्चन की मूवी का डायलॉग बोला। उन्होंने अमिताभ बच्चन की इजाजत पर मोहब्बतें मूवी का परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन वाला डायलॉग बोला। यह सुनकर बिग बी ने मुस्कराते हुए उनके लिए तालियां बजाईं। इसके अलावा मनु और अमिताभ के बीच शानदार बातचीत भी हुई है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। सोनी टीवी ने उनका जो वीडियो शेयर किया है वो अब काफी वायरल हो रहा है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now