मनु भाकर ने Paris Olympics 2024 के फाइनल में की एंट्री, टोक्यो में हुई ‘बेईमानी’ का दिया जवाब; भारत के लिए बढ़ी पदक की उम्मीद

vishal
Paris 2024 Olympic Games - Previews - Source: Getty
Paris 2024 Olympic Games - Previews - Source: Getty

Paris Olympics 2024 Manu Bhaker finishes 3rd Reaches To Final: पेरिस ओलंपिक में अब भारत का एक पदक पक्का होता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि भारतीय शूटर मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वह 580-27x के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

मनु ने लगाए सबसे अधिक एक्स शॉट

दिन की शुरूआत में निराशा के बाद, आखिरकार भारत के निशानेबाजी दल से कुछ अच्छी खबर मिली है। मनु भाकर ने सबसे अधिक एक्स शॉट (10 पॉइंट्स के शॉट) लगाए, जिसमें आश्चर्यजनक रूप से 27 शॉट इनर सर्कल में लगे। अब मनु फाइनल में पहुंच चुकीं हैं।

कब होगा फाइनल??

फाइनल मुकाबला कल यानी 28 जुलाई, रविवार को खेला जाएगा। शुरुआत से ही मनु खेल शानदार रहा और वे तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहीं। इसके अलावा वेरोनिका मेजर ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि हंगरी ने कोरिया को फाइनल क्वालीफिकेशन स्टैंडिंग में हराया। भारत की भाकर ने फाइनल सीरीज 96 पर समाप्त की।

टोक्यो ओलंपिक में हुई थी ‘बेईमानी’!

टोक्यो ओलंपिक 2021 के दौरान मनु भाकर की पिस्टल में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके चलते मनु फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाईं थीं। जिसके बाद मनु को काफी निराशा का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं फाइनल में जगह नहीं बना पाने के कारण मनु के साथ टोक्यो ओलंपिक में बेईमानी होने जैसे सवाल भी काफी उठे थे, लेकिन अब मनु ने पिछली निराशा को भुलाते हुए फाइनल में जगह बना ली है।

मनु के फाइनल में पहुंचने पर एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा कि टोक्यो 2020 में अपनी पिस्टल में तकनीकी खराबी के कारण फाइनल में जगह बनाने से चूकने के बाद, मनु भाकर आज आराम से फाइनल में पहुंच गई हैं। इन दो स्पर्धाओं के बीच बहुत कुछ हुआ है, और भारत के निशानेबाजी दल में उनसे ज़्यादा कोई और नहीं हो सकता। कल भारत की पहली #Paris2024 पदक विजेता बनने का लक्ष्य रखते हुए उन्हें शुभकामनाएँ

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now