मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क दुर्घटना में दो करीबी लोगों की हुई मौत 

भारत की ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर (Photo Credit_Getty)
भारत की ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर (Photo Credit_Getty)

Manu Bhaker's relatives passed away: भारतीय खेल जगत में एक बहुत बुरी खबर आ रही है। जहां हमारे देश की लाडली बेटी मनु भाकर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर के साथ एक बहुत बड़ी घटना हो गई है, जहां उन्होंने एक रोड एक्सीडेंट में अपने सबसे करीबी रिश्तेदारों को खो दिया है। जिसके बाद मनु और उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल अपने नाम करने वाली मनु भाकर की नानी और मामा की एक खतरनाक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। जिसके बाद उनका पूरा परिवार हिल गया है। इस घटना को सुनने के बाद मनु भाकर का पूरा परिवार उनकी नानी के घर के लिए निकल गया है।

सड़क हादसे में मनु के नानी और मामा की मौत

ये घटना हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के बायपास रोड पर हुई है। बताया जा रहा है कि मनु भाकर के मामा अपनी मां यानी मनु की नानी को लेकर स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही मारुति सुजुकी ब्रेजा कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटी सवार दोनों लोग नीचे गिर गए जिससे उनका सिर जोर से रोड पर टकराया और बहुत ज्यादा खून बहने की वजह से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

सड़क हादसा होते ही कार चालक मौके से फरार हो गया। इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलने के बाद शहर के पुलिस प्रभारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस घटना की छानबीन करनी शुरू कर दी है। हरियाणा पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है, तो वहीं दोनों ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार मनु भाकर की नानी सावित्री देवी (70 वर्ष) और मामा युद्धवीर सिंह (50 वर्ष) के रूप में पहचान हुई है।

मनु भाकर के रिश्तेदारों की तरफ से बताया जा रहा है कि उनके मामा का घर महेंद्रगढ़ जिले के बायपास रोड पर बना है। वो वहां से शनिवार को अपनी स्कूटी पर अपनी मां सावित्री देवी को लेकर लोहारू चौक पर छोटे भाई के घर पर छोड़ने जा रहे थे। तभी रास्ते में महेंद्रगढ़ के कलियाणी मोड़ पर सामने से गलत दिशा से तेजी से आ रही ब्रेजा कार से टक्कर हो जाती है और वो इस दर्दनाक हादसे का शिकार बन गए।

Quick Links

Edited by Kalpesh Kalal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications