Paris Olympics 2024 Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने अपनी जीत का परचम लहराया। उन्होंने शूटिंग में दो कांस्य पदक जीत दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है। मनु भाकर की इस कामयाबी पर देश की कई हस्तियों ने खुशी जाहिर की है। मनु आजादी के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी हैं। डबल मेडलिस्ट मनु भाकर बुधवार को स्वदेश लौटीं।
मनु ने कहा कि मैं बस अब 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक को देख रही हूं। भविष्य में लगातार अच्छे नतीजे देने के लिए मै कड़ी मेहनत करुगीं। भारत आते ही मनु का भव्य स्वागत किया गया था। फैंस और उनके परिवार ने मनु का जोरदार स्वागत किया।
एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय
मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। मनु स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं।
"लॉस एंजिल्स की करूंगी तैयारी"
मनु ने कहा, इस ओलंपिक के बाद अब मेरे दिमाग में अगला ओलंपिक चल रहा है। यह ओलंपिक खत्म होने के बाद लॉस एंजिल्स का सफर शुरू हो चुका है। अब पेरिस के बाद लॉस एंजिल्स ओलंपिक की यात्रा शुरू हो चुकी है, थोड़े ब्रेक के बाद मैं इसकी तैयारी शुरू कर दूंगी। मुझे उम्मीद है कि मेरा प्रदर्शन इस बार की तरह अच्छा रहेगा। मैं कड़ी मेहनत करके अच्छा प्रदर्शन करूंगी। अगले तीन महीनों में बहुत से लोग मुझसे मिलना चाहेंगे और फिर मैं अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगी। थोड़ा आराम करूंगी और अपनी फिटनेस पर ध्यान दूंगी। उसके बाद फिर निशानेबाजी ट्रेनिंग शुरू करूंगी।"
अगले तीन महीने तक निशानेबाजी नहीं करेंगी
मनु के कोच जसपाल राणा ने कहा कि वह अगले तीन महीने तक निशानेबाजी नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि मनु तीन महीने तक रेंज से दूर रहेंगी। तीन महीने तक वह ट्रेनिंग से दूर रहेंगी। लेकिन शारीरिक और मानसिक ट्रेनिंग जारी रखेंगी जैसे वह योगा करती रहेंगी। लेकिन निशानेबाजी की ट्रेनिंग नहीं करेंगी। अपने शरीर पर ध्यान देगीं। वहीं मनु के कोच ने कहा कि मनु गीता पढ़ती हैं जिसकी वजह से उनके अंदर इतना संयम है।