Manu Bhaker Picture With Violin: भारतीय शूटर मनु भाकर ओलंपिक 2024 के बाद से सोशल मीडिया की महशूर पर्सनैलिटी बन चुकी हैं। मनु को सोशल मीडिया पर खूब स्टॉक किया जाता है। वहीं मनु भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पोस्ट के जरिए फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। फैंस भी उनके हर पोस्ट पर खूब लाइक और कमेंट करते हैं। मनु भाकर की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग से साफ है कि फैंस उन्हे बेहद पसंद करते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मनु भाकर के 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसी बीच मनु भाकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह काफी फिल्मी अंदाज में नजर आ रही हैं। मनु भाकर की तस्वीर को देख एक फैन उनकी तुलना शाहरुख खान से करते हुए खास बात कही है।
मनु भाकर वायलिन लिए आईं नजर
गुरुवार शाम, मनु भाकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह वायलिन लिए हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मनु ने सूट के साथ दुप्पटे को कैरी किया हुआ है। नो मेकअप लुक में मनु बला की खूबसूरत लग रही हैं। फैंस भी उनके नो मेकअप लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं।
वहीं मनु भाकर की इस पोस्ट पर शाहरुख खान का जिक्र देखने को मिला। एक फैन ने शाहरुख खान का जिक्र करते हुए लिखा कि मोहब्बतें के शाहरुख खान जैसे।

मनु भाकर की एजुकेशन
मनु भाकर की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से ही की है। वहीं मनु ने 2021 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंट ऑनर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। मनु अभी भी पढ़ाई कर रही हैं। वर्तमान में वह पंजाब यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हैं। मनु भाकर की मां का सपना है कि उनकी बेटी के नाम के आगे डॉक्टर लगे, जिसकी वजह से मनु आगे पीएचडी भी करेंगी। यह बात उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताई थी।