Manu Bhaker On India Not Peforming Better In Olympics : पेरिस ओलंपिक 2024 में दो कांस्य पदक जीतने वाली स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि भारत ओलंपिक खेलों में ज्यादा बेहतर क्यों नहीं कर पाता है। मनु भाकर ने इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि भारत में जब बच्चा बड़ा हो जाता है, तब किसी स्पोर्ट्स को अपना करियर बनाने के बारे में सोचता है, जबकि दूसरे देशों में बचपन से ही उनको स्पोर्ट्स में डाल दिया जाता है।
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वो एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। हालांकि भारत का ओवरऑल प्रदर्शन काफी खराब रहा और कुल 6 ही मेडल इंडिया को मिले।
बच्चों को शुरूआत से ही स्पोर्ट्स में डालना होगा - मनु भाकर
मनु भाकर से एक कार्यक्रम के दौरान पूछा गया कि भारत ओलंपिक में ज्यादा मेडल क्यों नहीं जीत पाता है तो उन्होंने कहा,
भारत काफी प्रोग्रेस कर रहा है लेकिन अभी भी हमें लंबा सफर तय करना है। हमें काफी दूर जाना है, जहां पर हम ज्यादा मेडल जीत सकते हैं। हमारे और दूसरे देशों में एक बड़ा अंतर यह है कि वहां पर लोग बचपन से ही ट्रेनिंग लेना शुरू कर देते हैं। हमारे देश में बच्चों की पसंद और नापसंद देखी जाती है। जब बच्चे खुद से शुरूआत करते हैं, तब उन्हें माता-पिता का सपोर्ट मिलता है और जब वो खिलाड़ी अच्छा करने लगता है, तब सरकार आगे आती है। मुझे लगता है कि ज्यादा मेडल्स जीतने के लिए हमें उस तरह के प्रोग्राम चलाने होंगे।
आपको बता दें कि भारत के ओलंपिक इतिहास में अभी तक कई सारे एथलीट ने अपने पूरे करियर में एक भी मेडल नहीं जीते हैं। लेकिन मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने का कारनामा कर दिखाया। उन्होंने सबसे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल महिला व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक जीता था और इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी कांस्य पदक जीता था। भारत के कुल 6 पदकों में से दो पदक सिर्फ मनु भाकर ने जीते थे।