Paris Olympics में भारत के हाथ से फिसला एक और मेडल, वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू चौथे पायदान पर रहीं

मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक के दौरान (Photo Credit - Jio Cinema)
मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक के दौरान (Photo Credit - Jio Cinema)

Mirabai Chanu Dissapoint in Paris Olymics : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट्स का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी है। भारत के हाथों से देर रात एक और मेडल फिसल गया। मीराबाई चानू जिनसे मेडल की सबसे ज्यादा उम्मीद थी, वो इस बार पदक लाने से चूक गईं। मीराबाई चानू वुमेंस वेटलिफ्टिंग में चौथे पायदान पर रहीं। एक बार फिर भारतीय खिलाड़ी को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।

मीराबाई चानू ने अपनी पहली कोशिश में बेहद आसानी के साथ 85 किलोग्राम का भार उठा दिया। अपने दूसरे प्रयास में मीराबाई चानू ने 88 किलोग्राम उठाने का प्रयास किया लेकिन नहीं कर पाईं। स्नैच के बाद हालांकि मीराबाई चानू संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। इसमें रोमानिया की वेटलिफ्टर पहले पायदान पर रहीं। क्लीन एंड जर्क में मीराबाई चानू की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और वो पहली कोशिश में 111 किलोग्राम का भार नहीं उठा पाई थीं। हालांकि अपनी दूसरी कोशिश में मीराबाई चानू ने जरूर 111 किलोग्राम का वजन उठा लिया और तीसरे पायदान पर आ गईं।

मीराबाई चानू क्लीन एंड जर्क में नहीं उठा पाईं 114 किलोग्राम का वजन

क्लीन एंड जर्क में भी रोमानिया की वेटलिफ्टर का दबदबा देखने को मिला और वो पहले पायदान पर रहीं लेकिन इसके बाद चीन की एथलीट ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ अपना गोल्ड मेडल भी पक्का कर लिया। मीराबाई चानू ने अपनी तीसरी कोशिश में 114 किलो का भार उठाने की कोशिश की और क्लीन तो वह कर ले गईं लेकिन जर्क तक नहीं जा पाईं। इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में मीराबाई चानू का मेडल जीतने का सपना भी टूट गया।

चीन की एथलीट ने जीता स्वर्ण पदक

मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक के दौरान सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। उन्होंने काफी आसानी से वहां पर रजत पदक जीता था लेकिन इस बार वो मेडल नहीं जीत पाईं। पेरिस ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में चीन ने स्वर्ण पदक और रोमेनिया की वेटलिफ्टर ने रजत पदक अपने नाम किया।

भारतीय एथलीट्स लगातार पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर फिनिश कर रहे हैं। कई सारे एथलीट्स अभी तक चौथे नंबर पर रहे हैं और इसी वजह से भारत को कई सारे मेडल का नुकसान हुआ है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now