बला की खूबसूरत हैं Paris Olympics की ये एथलीट्स, खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से फैंस को बना रहीं दीवाना

Sneha
Paris Olympics 2024
बेहद खूबसूरत हैं ये ओलंपिक एथलीट्स (Photo Credit - Instagram/alicasmd/alyshanewman/molly_caudery)

Most Beautiful Female Athletes of Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का धमाकेदार आगाज हुआ है। पूरी दुनिया की नजर इस खेलों पर टिकी हुईं हैं, जहां 206 देशों के 10500 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन सब के बीच कुछ महिला एथलीट्स फैंस के बीच छाई हुईं हैं। इन एथलीट्स की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं। आइए जानते हैं इनके खूबसूरत एथलीट्स के बारे में।

Ad

1. मौली काउड्रे

Ad

ग्रेट ब्रिटेन की 24 साल की पोल वाल्टर मौली काउड्रे पेरिस ओलंपिक का हिस्सा हैं। पिछले साल मार्च में उन्होंने वर्ल्ड इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप जीती थी, जबकि 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। वह इस समय फैंस के बीच अपने खेल के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी काफी सुर्खियां बटौर रही हैं। बता दें, मॉली काउड्रे के इंस्टाग्राम पर 284 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

2. ऐलिस श्मिट

Ad

जर्मनी की 25 साल की एलिस श्मिट एलिसा को दुनिया की सबसे सुदंर एथलीट माना जाता है। वह पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं। जर्मनी की खिलाड़ी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स रिले में मिश्रित 4×400 मीटर रिले में गोल्ड मेडल जीता था, जिसके बाद उन्होंने पेरिस ओलंपिक में जगह बनाई। एलिस श्मिट एक मॉडल भी हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

3. एलीशा न्यूमैन

Ad

कनाडा की 30 साल की एलीशा न्यूमैन एक पोल वाल्टर हैं जिन्होंने फैंस को अपनी खूबसूरती का दीवाना बना रखा है। एलीशा न्यूमैन ने 2016 और 2020 में भी ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था। उनके इंस्टाग्राम पर 566 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

4. याना इगोरिन

रूसी एथलीट याना इगोरिन भी पेरिस ओलंपिक का हिस्सा हैं। वह भी अपनी खूबसूरती के कारण फैंस के बीच छाई हुई हैं। 30 साल की याना इगोरिन एक फेंसर हैं। उन्होंने 2016 ओलंपिक में महिलाओं की व्यक्तिगत तलवारबाजी स्पर्धा और टीम स्पर्धा दोनों में गोल्ड मेडल जीते थे। इस बार भी वह मेडल की बड़ी दावेदारों में से एक हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications