रंगारंग कार्यक्रम के साथ खत्म हुए नेशनल गेम्स 2022, सर्विसेज ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल्स के साथ जीती राजा भलिंद्र सिंह ट्रॉफी

क्लोजिंग सेरेमनी में कलाकारों के साथ डांस करते दिखे खेलों के मैस्कॉट
क्लोजिंग सेरेमनी में कलाकारों के साथ डांस करते दिखे खेलों के मैस्कॉट 'सावज'।

गुजरात में आयोजित हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग समापन हो गया है। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में शानदार प्रस्तुतियों के साथ अगले साल होने वाले खेलों की कमान गोवा को सौंपी गई।

JUDEGA INDIA, JEETEGA INDIA🇮🇳National Games 2023 will be held in Goa next year! #NationalGames2022 #36thNationalGames https://t.co/o9pRpi1cts

29 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर, सूरत, गांधीनगर और वडोदरा में हुई अलग-अलग स्पर्धाओं में देश के 28 राज्यों, 8 केंद्रशासित प्रदेशों, सशस्त्र सेना (सर्विसेज) के हजारों एथलीटों ने भाग लेकर अपना वर्चस्व साबित किया।

उपराष्ट्रपति से राजा भलिंद्र सिंह ट्रॉफी लेते सर्विसेज के प्रतिनिधि
उपराष्ट्रपति से राजा भलिंद्र सिंह ट्रॉफी लेते सर्विसेज के प्रतिनिधि

सर्विसेज के दल ने सबसे ज्यादा 61 गोल्ड मेडल जीतते हुए पदक तालिका में पहला स्थान पाया और राजा भलिंद्र सिंह ट्रॉफी अपने नाम की।

Visuals from the Closing Ceremony of the National Games 2022#NationalGames2022 #36thNationalGames https://t.co/EUbx1tMkjG

सर्विसेज के नाम 61 गोल्ड, 35 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज समेत कुल 128 पदक रहे। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र का दल रहा जिसने 39 गोल्ड, 38 सिल्वर और 63 ब्रॉन्ज मेडल मिलाकर कुल 140 मेडल जीते। महाराष्ट्र कुल पदकों के मामले में सबसे आगे है। वहीं तीसरे स्थान पर 38 गोल्ड के साथ हरियाणा का दल रहा।

टीमगोल्डसिल्वरब्रॉन्जकुल
सर्विसेज613532128
महाराष्ट्र393863140
हरियाणा383840116
कर्नाटक 27233888
तमिलनाडु25222774

14 दिन तक चले खेलों में कुल 382 स्पर्धाओं में पदक दिए गए। गोवा, बिहार और सिक्किम ही ऐसे राज्य थे जो किसी भी स्पर्धा में गोल्ड या सिल्वर मेडल नहीं जीत पाए लेकिन ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब रहे। दादरा नगर हवेली-दमन दीव, लद्दाख, लक्षद्वीप, मेघालय और नागालैंड के दल एक भी पदक नहीं जीत पाए।

खेलों के मैस्कॉट के साथ सर्वश्रेष्ठ ऐथलीट ट्रॉफी लिए साजन प्रकाश और हशिका
खेलों के मैस्कॉट के साथ सर्वश्रेष्ठ ऐथलीट ट्रॉफी लिए साजन प्रकाश और हशिका

ओलंपियन और केरल के लिए खेलने वाले तैराक साजन प्रकाश को सबसे ज्यादा 6 गोल्ड जीतने के लिए 'सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट' का पुरस्कार दिया गया जबकि महिलाओं में कर्नाटक की तैराक हशिका रामचंद्र को सर्वश्रेष्ठ एथलीट के खिताब से नवाजा गया। इन खेलों में इस बार मल्लखंभ और योग जैसे पारंपरिक खेलों को विशेष रूप से जगह दी गई थी। इन दोनों खेलों में महाराष्ट्र के दल का दबदबा रहा। वहीं कुश्ती में हरियाणा ने सर्वाधिक मेडल हासिल किए।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment