National Games 2025 : सुरेश यादव ने वेटलिफ्टिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल, दिलबाग सिंह ने गोल्ड किया अपने नाम

सुरेश यादव ने जीता कांस्य पदक (Photo Credit - Instagram/sureshyadav910)
सुरेश यादव ने जीता कांस्य पदक (Photo Credit - Instagram/sureshyadav910)

National Games 2025 Weightlifting Results : नेशनल गेम्स 2025 में इन दिनों अलग-अलग स्पर्धा में कई सारे जबरदस्त मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में वेटलिफ्टिंग में भी कई एथलीट्स के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। अलग-अलग कैटेगरी में इवेंट्स का आयोजन हुआ जिसमें प्लेयर्स ने अपने परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया। अगर 96 किलोग्राम कैटेगरी की बात करें तो इसका स्वर्ण पदक पंजाब के दिलबाग सिंह ने जीता। जबकि रजत पदक उत्तर प्रदेश के पर्व चौधरी और कांस्य पदक उत्तर प्रदेश के रहने वाले सुरेश कुमार यादव ने अपने नाम किया।

Ad

मेंस 96 किलोग्राम कैटेगरी में पंजाब के दिलबाग सिंह ने कुल 337 किलोग्राम का भार उठाया। उन्होंने स्नैच में 152 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 185 किलोग्राम का भार उठाया। इसके बाद रजत पदक जीतने वाले पर्व चौधरी ने स्नैच में 143 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 173 किलोग्राम भार उठाया। उन्होंने इस तरह टोटल 316 किलोग्राम भार उठाया।

सुरेश यादव ने कांस्य पदक किया अपने नाम

वहीं कांस्य पदक जीतने वाले सुरेश कुमार यादव भी किसी से कम नहीं रहे। सुरेश यादव ने कुल मिलाकर 312 किलोग्राम का भार उठाया और कांस्य पदक अपने नाम किया। सुरेश यादव की अगर बात करें तो वो उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं और पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग करते हैं। हालांकि इस बार उन्होंने नेशनल गेम्स में ओडिशा का प्रतिनिधित्व किया। वो अभी तक कई सारे मेडल अपने नाम कर चुके हैं। सुरेश यादव का सपना ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने का है और इसके लिए वो दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

आपको बता दें कि वेटलिफ्टिंग के अलावा और भी कई सारे इवेंट्स का आयोजन हुआ है जिसमें अलग-अलग खिलाड़ियों ने सफलता हासिल की। नेशनल गेम्स युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए एथलीट अपने ओलंपिक का सपना पूरा कर सकते हैं।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications