ओलंपिक गोल्ड के बाद विश्व रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंचे नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा

भारत के गोल्डन एथलीट नीरज चोपड़ा ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जैवलिन थ्रो के फाइनल में सभी को पछाड़ते हुए नीरज ने 87.58 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल जीता था जिसके बाद उनकी रैंकिंग में सुधार आया है। नीरज ने भारत को ट्रैक एंड फील्ड का पहला ओलंपिक गोल्ड दिलाया है।

23 साल के नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स की नई जारी रैंकिंग में 1315 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि पहला स्थान जर्मनी के जोहानस वैटर के पास है जिन्होंने ओलंपिक फाइनल से पहले दावा किया था कि वो 90 मीटर से ज्यादा थ्रो करेंगे और नीरज उन्हें हरा नहीं पाएंगे। वैटर के 1396 अंक हैं, जिसका मतलब है कि नीरज चोपड़ा दुनिया के नंबर 1 जैवलिन थ्रो खिलाड़ी बनने से सिर्फ 81 अंक पीछे हैं। तीसरे नंबर पर पोलैंड के मार्सिन क्रूकोव्स्की हैं। जैवलिन थ्रो में सिल्वर जीतने वाले चेक रिपब्लिक के जाकुब वेदलेक विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं वहीं कांस्य पदक जीतने वाले वेस्ली वितेज्लाव 8वें नंबर पर हैं।

टॉप 100 में 5 भारतीय

जर्मनी के वेटर विश्व रैंकिंग में नंबर 1 भाला फेंक खिलाड़ी हैं।
जर्मनी के वेटर विश्व रैंकिंग में नंबर 1 भाला फेंक खिलाड़ी हैं।

नीरज चोपड़ा के अलावा 4 अन्य भारतीय एथलीट टॉप 100 में शामिल हैं। भारत के शिवपाल सिंह रैंकिंग में 20वें नंबर पर आ गए हैं। यानि टॉप 20 में भारत के दो एथलीट शामिल हैं। शिवपाल सिंह के 1173 अंक हैं। भारत के ही दो अन्य खिलाड़ी रोहित यादव और यशवीर सिंह 56वें और 63वें नंबर पर हैं। वहीं 84वें स्थान पर भारत के डीपी मनु हैं।

गोल्डन ब्वॉय नीरज

नीरज चोपड़ा ने 13 साल बाद देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाया।
नीरज चोपड़ा ने 13 साल बाद देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाया।

नीरज चोपड़ा ने 7 अगस्त 2021 की तारीख को देश के खेल इतिहास के लिए यादगार बना दिया और ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में पहली बार भारत को ओलंपिक इतिहास में गोल्ड मेडल दिलवाया। नीरज चोपड़ा का गोल्ड मेडल एकल स्पर्धा में भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक खेलों में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में गोल्ड जीता था।

Quick Links