क्या है नीरज चोपड़ा की फिट बॉडी का राज? किस वजह से शुरू किया था नॉनवेज खाना; बताई थी बड़ी वजह 

Wanda Diamond League 2024 Final - Allianz Memorial Van Damme Brussels - Source: Getty
Wanda Diamond League 2024 Final - Allianz Memorial Van Damme Brussels - Source: Getty

W hy Neeraj Chopra started eating nonveg: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में कमाल किया। जब भी जैवलिन खेल की बात होती है, तो हर किसी की जुबां पर नीरज चोपड़ा का ही नाम आता है। नीरज चोपड़ा ही वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत में इस खेल को लोकप्रियता दिलाने का काम किया। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था, वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल अपने नाम करने में सफल रहे। नीरज जैवलिन थ्रो खेल में दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। ओलंपिक के अलावा वह एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी मेडल जीत चुके हैं।

याद दिला दें कि नीरज चोपड़ा ने साल 2012 और साल 2014 में भी कई नेशनल टूर्नामेंट जीते थे। उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर उन्हें साल 2016 में भारतीय सेना में भर्ती किया गया। वह फिलहाल सूबेदार मेजर के पद पर नियुक्त हैं नीरज चोपड़ा अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देते हैं, खुद को फिट रखने के लिए वह हेल्दी डाइट फॉलो करते हैं। नीरज ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह शुरु से वेजिटेरियन थे, लेकिन मजबूरी में उन्होंने नॉनवेज खाना शुरु किया था।

इस वजह से नीरज चोपड़ा ने खाना शुरु किया था नॉनवेज

नीरज चोपड़ा ने अपनी काबिलियत से देश भर अपनी पहचान बना ली है। अपने दमदार प्रदर्शन के लिए नीरज अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं, वह अपनी फिटनेस के लिए अच्छी डाइट फॉलो करते हैं। नीरज ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी डाइट के बारे में बात करते हुए बताया कि वह साल 2016 तक प्योर वेजीटेरियन थे, वह किसी भी प्रकार का नॉनवेज नहीं खाते थे। लेकिन 2016 के बाद उन्हें मजबूरी में नॉनवेज खाना पड़ा था। उन्होंने अपनी डाइट के बारे में बात करते हुए बताया कि वह ज्यादातर ट्रेनिंग की वजह से विदेश में रहते थे, जहां उन्हें खाने के लिए सिर्फ सलाद मिलता था। इस वजह से उनका वेट भी कम होता जा रहा था, जिसकी वजह से उनके साथियों ने उन्हें नॉनवेज खाने की सलाह दी थी। तब से उन्होंने नॉनवेज को अपनी डाइट में शामिल कर लिया था।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications