Neeraj Chopra breaks his silence on Arshad Nadeem: पहलगाम हमले की पूरे देश में कड़ी निंदा की जा रही हैं। बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत, खेल जगत हर कोई इस हमले का विरोध कर रहा है। इस बीच भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का नाम जोरों- शोरों से सुनाई पड़ रहा है। दरअसल एनसी क्लासिक जेवलिन थ्रो टूर्नामेंट 24 मई से भारत में शुरू होने जा रहा है। खास बात यह है कि नीरज ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के जैवलिन खिलाड़ी अरशद नदीम को भी आमंत्रित किया था। पहलगाम हमले के बीच अरशद नदीम ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इसी बीच नीरज चोपड़ा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है, जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने पहलगाम हमले के बीच पाकिस्तानी ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम को न्योता देने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने 25 अप्रैल को एक बयान जारी करके कहा कि उनकी देशभक्ति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। अरशद नदीम को बुलाने पर उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। नीरज चोपड़ा ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
नीरज चोपड़ा ने पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स को दिया जवाब
नीरज चोपड़ा ने एक पोस्ट शेयर कर कहा कि "मैं आमतौर पर कम बोलने वाला व्यक्ति हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि देश के प्रति मेरे प्यार और मेरे परिवार के सम्मान पर सवाल उठाए जाने पर भी नहीं बोलूंगा। अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने के लिए न्योता देने के मेरे फैसले की बहुत चर्चा हुई है। हर कोई गाली- गलौज कर रहा है, नफरत फैला रहा है। मेरे परिवार को भी नहीं छोड़ा गया। मैंने अरशद को जो न्योता एक एथलीट होने के नाते दिया। इससे ज्यादा कुछ नहीं, इससे कम भी नहीं। एनसी क्लासिक का उद्देश्य भारत में सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स को लाना और हमारे देश को विश्व स्तरीय खेल के आयोजन का घर बनाना था। ये न्योता पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों से दो दिन पहले भेजा गया था।"
नीरज चोपड़ा ने आगे कहा "पिछले 48 घंटों में जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद एनसी क्लासिक में अरशद की मौजूदगी का सवाल ही नहीं उठता। मेरा देश और उसका हित हमेशा सबसे पहले रहेंगे। नीरज चोपड़ा अपनी बातों को पूरा करते हुए कहा कि मैंने इतने सालों तक अपने देश को गर्व महसूस कराया है। आज मेरी ईमानदारी पर सवाल उठाए जा रहे हैं, मुझे दुख होता है जो लोग मेरे परिवार को निशाना बना रहे हैं, मुझे उन लोगों को समझाना पड़ता है। नीरज चोपड़ा ने रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि हम साधारण लोग हैं, कृप्या हमें कुछ और न समझाएं। मीडिया के कुछ वर्ग ने मेरे इर्द-गिर्द बहुत सी झूठी कहानिया बनाई हैं। लेकिन मैं इसके खिलाफ नहीं बोलता हूं तो इसका मतबल ये नहीं कि यह सच हो जाता है।"
इस मामले पर नीरज चोपड़ा की मां को भी निशाना बनाया जा रहा है। जिसके बारे में उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी मां ने पेरिस ओलंपिक के समय अरशद को भी अपने बेटे जैसा बताया था। “मेरे लिए ये समझना भी मुश्किल है कि लोग कैसे अपनी राय बदलते हैं। मेरी मां ने एक साल पहले एक बयान दिया था, तब उनके विचारों की खूब तारीफ हुई थी। आज, वही लोग उसी बयान के लिए उन्हें निशाना बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।