Neera Chopra on Missing Gold Medal At Paris Olympics : नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल नहीं जीत पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। नीरज चोपड़ा को इस बात का मलाल है कि वो पेरिस में सिर्फ सिल्वर ही जीत सके और इसी वजह से भारत का राष्ट्रगान ओलंपिक में नहीं बज पाया। नीरज चोपड़ा के मुताबिक वो अगली बार इसके लिए पूरी कोशिश करेंगे।
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के दौरान गोल्ड मेडल जीता था और इस बार भी उनसे पूरे भारत को स्वर्ण पदक की ही उम्मीद थी। हालांकि वो टोक्यो वाला कारनामा पेरिस में नहीं दोहरा पाए और उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। नीरज चोपड़ा के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी अरशद नदीम इस बार गोल्ड मेडल उनसे छीनकर ले गए। अरशद ने 92 मीटर थ्रो के साथ ओलंपिक का रिकॉर्ड बना दिया और नीरज चोपड़ा इस आंकड़े को पार नहीं कर पाए।
गोल्ड मेडल के लिए अभी से शुरू हो जाएगी तैयारी - नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता और भारत के ओलंपिक इतिहास के सबसे सफल एथलीट भी बन गए। हालांकि इसके बावजूद नीरज चोपड़ा खुश नहीं हैं। उन्हें गोल्ड मेडल की उम्मीद थी लेकिन थोड़े से अंतर से वो चूक गए। नीरज चोपड़ा ने अब कहा है कि वो अगली बार भारत का राष्ट्रगान ओलंपिक में बजवाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने ट्वीट करके कहा,
ओलंपिक खेलों में भारत के लिए एक और पदक जीतके बहुत अच्छा लगा। इस बार पेरिस में हमारा National Anthem नहीं बज पाया, लेकिन आगे की मेहनत उसी पल के लिए होगी। ओलंपिक खेलों में भारत के लिए एक बार फिर पोडियम फिनिश करके काफी गर्व महसूस हुआ। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। जय हिंद।
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के दौरान गोल्ड मेडल जीता था और उस वक्त अरशद नदीम पांचवें पायदान पर रहे थे। हालांकि तबसे लेकर अभी तक अरशद नदीम ने काफी प्रोग्रेस किया है और इस बार ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया। जबकि नीरज चोपड़ा पिछली बार का कारनामा इस बार नहीं दोहरा सके। नीरज चोपड़ा ने अपने लिए स्टैंडर्ड इतना ऊंचा सेट कर रखा है कि उनसे गोल्ड मेडल की ही उम्मीद थी और इसी वजह से वो खुद से निराश हैं।