Neeraj Chopra vows to honor injured Murali Sreeshankar : भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर का पेरिस ओलंपिक 2024 में खेलने का सपना टूट गया था। अप्रैल में ही इंजरी की वजह से वह ओलंपिक से बाहर हो गए थे। इसको लेकर भारत के 'गोल्डन ब्वॉय' नीरज चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुरली श्रीशंकर भले ही पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गए हैं लेकिन वो उनके हिस्से की भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
मुरली श्रीशंकर लॉन्ग जंप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले थे लेकिन केरल में ट्रेनिंग सेशन के दौरान वो इंजरी का शिकार हो गए थे। मुरली श्रीशंकर को घुटने में चोट लग गई और इसी वजह से उन्हें ओलंपिक से बाहर होना पड़ा था।
हर किसी ने मुझे काफी मोटिवेट किया - मुरली श्रीशंकर
इसके बाद नीरज चोपड़ा समेत कई सारे एथलीट्स ने मुरली श्रीशंकर से बात की और उनका हौसला बढ़ाया। ईएसपीएन से बातचीत के दौरान मुरली श्रीशंकर ने कहा,
मेरी इंजरी और सर्जरी के बीच में एक हफ्ते का गैप था। इस दौरान हर किसी ने मुझे कॉल किया। नीरज चोपड़ा भैय्या से लेकर तेजस्विन शंकर, जेस्विन अल्ड्रिन, प्रवीण चित्रवेल, एल्डहोस पॉल, अब्दुल्ला अबूबकर और कार्तिक ने मुझे फोन किया। हर किसी ने यही कहा कि कि यह एक फेज है और तुम मजबूती से वापसी करोगे। मुझे हर किसी से काफी प्यार और मोटिवेशन मिला।
सर्जरी से तुरंत पहले नीरज भैय्या से मेरी बात हुई थी और उन्होंने खुद पर भरोसा बनाए रखने और स्ट्रेस नहीं लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि तुम्हारे हिस्से की भी मेहनत मैं कर रहा हूं। इसी वजह से मेरा हौसला काफी ज्यादा बढ़ गया और मैं अब काफी अच्छी स्थिति में हूं। डॉक्टर्स ने कहा है कि तीन महीने में मैं अपनी डेली एक्टिविटी कर पाउंगा। जिस तरह से चीजें जा रही हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि अगले साल तक मैं एकदम बेहतर पोजिशन में आ जाउंगा। उन्होंने इतनी अच्छी तरह से मेरे घुटने का इलाज किया है कि अब यह पहले से भी बेहतर लग रहा है। मैं अगले साल के वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेना चाहता हूं। मुझे किसी तरह का कोई डर नहीं लग रहा है। मैं बस जल्द से जल्द दोबारा जंप करना चाहता हूं।