Fans Praises Neeraj Chopra Simple Wedding : भारत के लिए ओलंपिक में दो बार मेडल जीत चुके नीरज चोपड़ा ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। नीरज चोपड़ा की शादी को लेकर किसी को कोई भी अंदाजा नहीं था। मीडिया में किसी भी तरह की खबरें उनकी शादी को लेकर नहीं आई थीं। जब तक नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी का ऐलान नहीं किया, तब किसी को पता नहीं चला था।
नीरज चोपड़ा ने हिमानी नाम की लड़की से शादी की है। नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और कहा ""जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। मैं हर उस आर्शीवाद के लिए आभारी हूं जिसकी वजह से यह पल हमारे जीवन में आया।"
नीरज चोपड़ा की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
वहीं नीरज चोपड़ा ने जिस तरह से एक सादे समारोह में शादी की और कोई बहुत ज्यादा तामझाम नहीं किया। उसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ हो रही है।
कोई पीआर नहीं, कोई शोऑफ नहीं और कोई ड्रामा नहीं। नीरज चोपड़ा ने इस मंत्र को साकार किया कि जब तक कोई चीज परमानेंट ना हो जाए उसे प्राइवेट ही रखो।
कोई पीआर नहीं, कोई मीडिया नहीं और कोई हो-हल्ला नहीं। नीरज चोपड़ा बिना किसी सेलिब्रेटी चमक धमक के शादी के बंधन में बंध गए हैं। आपको जीवन के नए सफर के लिए बधाई।
कोई पीआर नहीं करना ही बेस्ट पीआर है। आपके लिए मुझे काफी खुशी हो रही है।
नीरज चोपड़ा हीरा इंसान हैं। कोई मीडिया हाईप नहीं, कोई अंटेशन और कोई पीआर मैनेजर्स नहीं। सिंपल सी शादी। हमारे क्रिकेटर्स की तरह कोई रील्स नहीं जिनका फोकस हमेशा पॉलिटिक्स पर रहता है। अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए ये बहाने बनाते रहते हैं।
नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं। भारत के गोल्डन ब्वॉय ने चुपचाप अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके सबके हैरान कर दिया। कोई पीआर और लफड़ा नहीं, बस सादे तरीके से शादी कर ली। उन्होंने सबको यह याद दिलाया कि प्यार और परिवार ही मायने रखता है।
कोई पीआर और कोई ड्रामा नहीं। अपने समारोह को प्राइवेट रखा। आप दोनों को बधाई।