भारत के स्टार एथलीट जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक) नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। फ्रांस में चल रही सोतेविल एथलेटिक्स मीट में मंगलवार को नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल किया। नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतने के लिए 85.17 मीटर दूर भाला फेंका था। मोलडोवा के एंड्रियन मार्डारे ने सिल्वर मेडल जीता, उन्होंने 81.48 मीटर दूर भाला फेंका। वहीं लिथुआनिया के एडिस ने 79.31 मीटर दूर भाला फेंक कांस्य पदक अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा हालांकि अपना कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। उन्होंने इस साल गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 86.47 दूर भाला फेंका था। उन्होंने उससे पहले 2016 में वर्ल्ड अंडर-20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में 86.48 मीटर तक भाला फेंककर गोल्ड जीता था और जूनियर लेवल पर विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया था। हालांकि वो रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। नीरज इस समय एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम का हिस्सा हैं और उम्मीद है वह उसमे भी गोल्ड ही जीतेंगे।
नीरज की इस उपलब्धि के बाद उन्हें चारों तरफ से बधाईंया मिल रही हैं।