'INDIA Win' Breakdancing First Match : पेरिस ओलंपिक 2024 में एक नए गेम का डेब्यू हुआ जिसे ब्रेकडांसिंग या ब्रेकिंग भी कहा जाता है। पहली बार ओलंपिक में ब्रेकडांसिंग का इवेंट देखने को मिला है और इसकी शुरूआत काफी जबरदस्त तरीके से हुई है। इस इवेंट का पहला मैच जिसने जीता है, अगर आपको उनका नाम पता चले तो आप चौक जाएंगे। उनका नाम इंडिया सार्डजो है, जो नीदरलैंड की रहने वाली हैं।
ब्रेकडांसिंग का पहला इवेंट शुक्रवार को 4 बजे हुआ। इसमें सबसे पहले पार्क अर्बेन में बी-गर्ल्स प्री-क्वालीफायर बैटल हुआ, जिसमें 'इंडिया' नाम की एक ब्रेक डांसर ने हिस्सा लिया और जबरदस्त धमाल मचाया। जी हां इंडिया का कोई एथलीट ब्रेकडांसिंग में हिस्सा नहीं ले रहा है, बल्कि इस इवेंट का पहला मैच जिस एथलीट ने जीता है उसका नाम ही इंडिया सार्डजो है। वो नीदरलैंड की हैं और उन्होंने ब्रेकडांसिंग का पहला मुकाबला मैच जीता है।
नीदरलैंड की इंडिया सार्डजो ने जीता ब्रेकडासिंग का पहला मैच
नीदरलैंड की इंडिया सार्डजो 'बी गर्ल इंडिया' के नाम से जानी जाती हैं । उन्होंने टीम रिफ्यूजी की 'बी-गर्ल तलाश' को हराया और ब्रेकडांसिंग में ओलंपिक का मैच जीतने वाली पहली एथलीट बनीं। ब्रेकर यानि फीमेल ब्रेक डांसर आमतौर पर उपनाम या बी-गर्ल नाम से जानी जाती है, लेकिन इंडिया सार्डजो ने अपने असली नाम से मंच पर उतरने का फैसला किया। उन्होंने इवेंट में जीत के बाद कहा कि वो कभी भी नाम नहीं बदलेंगी और यह हमेशा इंडिया ही रहेगा।
आपको बता दें कि ओलंपिक में ब्रेकडांसिंग का इवेंट राउंड रॉबिन फेज के आधार पर होगा, जहां पर चार ब्रेकर्स का ग्रुप एक-एक करके एक दूसरे से भिड़ेगा। नीदरलैंड की इंडिया ने ग्रुप स्टेज में जबरदस्त स्किल दिखाया और अपने चारों ही मुकाबले जीते। इंडिया ने इसके बाद पुर्तगाल, यूएस और चाइना की ब्रेकडांसर को हराया।
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन इस बार ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। भारत के खिलाड़ियों ने अभी तक केवल 6 ही मेडल अपने नाम किए हैं। पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 मेडल जीता था और इस बार उस आंकड़े को पार कर पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा है।