Asian पैरा गेम्स 2023 : दूसरे दिन एथलेटिक्स में भारत की धूम, डिस्कस थ्रो में पोडियम स्वीप, केनोइंग में भी गोल्ड

भारत की प्राची यादव ने कनोइंग में सिल्वर के बाद अब गोल्ड मेडल जीतने में कायमाबी हासिल की है।
भारत की प्राची यादव ने कनोइंग में सिल्वर के बाद अब गोल्ड मेडल जीतने में कायमाबी हासिल की है।

चीन के हांगझाओ में खेले जा रहे पैरा एशियन गेम्स (Asian Para Games) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। पहले दिन 17 मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे दिन भी अपना जलवा कायम रखा और 4 गोल्ड समेत कुल 17 मेडल अपने नाम किए। भारत को एथलेटिक्स में सर्वाधिक पदक मिले जबकि निशानेबाजी और कनोइंग से भी भारत की झोली में पदक आए।

पुरुष डिस्कस थ्रो F54/55/56 के फाइनल में भारत को तीनों मेडल मिले। नीरज यादव ने नया एशियन रिकॉर्ड बनाया और 38.56 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया।

भारत के ही योगेश कठुनिया को सिल्वर जबकि भारत के मुत्थुराजा को ब्रॉन्ज मेडल मिला। पुरुषों की शॉट पुट F40 स्पर्धा में भारत के रवि रोंगाली ने सिल्वर मेडल जीता। महिलाओं के F32 क्लब थ्रो इवेंट में भारत की एकता भयान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

ट्रैक इवेंट में भारत की धूम

महिलाओं की 400 मीटर T20 दौड़ में भारत की दीप्ति जीवांजी ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया। दीप्ति ने 56.69 सेकेंड्स के साथ नया एशियन रिकॉर्ड और नया गेम्स रिकॉर्ड बनाया। पुरुषों की 400 मीटर T64 दौड़ में भारत के अजय कुमार को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ।महिलाओं की 100 मीटर T12 दौड़ में भारतीय एथलीट सिमरन ने 12.68 सेकेंड का समय लिया और सिल्वर मेडल हासिल करने में कामयाब रहीं। इंडोनिशिया की अरियांती पुत्री ने 12.52 सेकेंड्स के साथ नया गेम्स रिकॉर्ड बनाया और इस स्पर्धा का गोल्ड जीता जबकि चीन को ब्रॉन्ज मिला। पुरुषों की 1500 मीटर T46 दौड़ में प्रमोद ने देश को सिल्वर और राकेश भाईरा ने ब्रॉन्ज दिलाया।

कनोइंग के खेल से भारत को दूसरे दिन तीन पदक प्राप्त हुए। प्राची यादव ने महिलाओं के KL2 इवेंट में गोल्ड जीता। प्राची ने एक दिन पहले ही सिल्वर मेडल जीता था। वहीं पुरुषों के KL3 इवेंट में मनीष कौरव ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब रहे। पुरुषों की VL2 स्पर्धा में गजेंद्र सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की।

पावरलिफ्टिंग से भी भारत को पदक हासिल हुआ। पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग में भारत के अशोक ने 192 किलोग्राम की लिफ्ट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। निशानेबाजी में पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में रुद्रांश खंडेलवाल ने सिल्वर जबकि मनीष नरवाल ने ब्रॉन्ज जीता। वहीं महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में भारत की रुबीना फ्रांसिस ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब रहीं। जूडो, ताइक्वांडो और व्हीलचेयर फेंसिंग में भारतीय पैरा एथलीटों ने प्रयास अच्छे किये लेकिन पदक जीतने से चूक गए।