भारत को हांगझाओ एशियन गेम्स 2023 में कुश्ती से एक और ब्रॉन्ज मेडल मिल गया है। 19 साल की युवा पहलवान अंतिम ने महिलाओं की 53 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारत को कांस्य पदक दिलाया। लेकिन अंतिम के अलावा बाकि सभी भारतीय पहलवान पदक जीतने में कामयाब नहीं हुए। पिछले दो दिनों में हुई कुश्ती की स्पर्धाओं में भारत का यह दूसरा पदक है।
53 किलोग्राम भार वर्ग के पहले मैच में अंतिम ने उजबेकिस्तान की जेसमिना इमाएवा को टेक्निकल सुपिरियोरिटी के आधार पर 11-0 से हराया। लेकिन दूसरे राउंड में अंतिम जापान की फूजिनामी अकारी से हार गईं। फूजिनामी के फाइनल में जाने के कारण उनसे हारने वाली अंतिम को रेपेचाज में खेलने का मौका मिला। लेकिन रेपेचाज में कोई पहलवान न होने के कारण अंतिम को सीधे ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में उतरने का मौका मिला। यहां अंतिम ने मंगोलिया की ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान को 3-1 से हराकर अपना पहला एशियन गेम्स मेडल जीता।
मुश्किल से अंतिम पहुंची एशियाड
भारत की पहलवान अंतिम बड़ी मशक्कत के बाद इन एशियन गेम्स का हिस्सा बनी थीं। राष्ट्रीय ट्रायल्स में पहला स्थान पाने के बावजूद उनके स्थान पर पूर्व विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट और 2018 की गोल्ड मेडल विजेता भारत की विनेश फोगाट को 53 किलोग्राम भार वर्ग में चुना गया था जबकि अंतिम को उनके साथ स्टैंडबाई पर रखा गया था। अंतिम इस निर्णय के खिलाफ अदालत तक पहुंची थीं। लेकिन विनेश के पैर में चोट के कारण वह आखिरी दिनों में एशियाड से बाहर हो गईं और अंतिम को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला। अंतिम ने इस एशियन गेम से ठीक पहले विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था।
बाकी पहलवानों ने किया निराश
अंतिम के अलावा भारत के चार और पहलवान गुरुवार को अपनी-अपनी वेट कैटेगरी में मैट पर उतरे थे। भारत की पूजा गहलोत महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग और मानसी 57 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में हार गईं। वहीं पुरुषों के 97 किलो भार वर्ग में नरेंदर चीमा को पहले दौर में हार मिली जबकि 130 किलोग्राम वेट कैटेगरी में नवीन को भी ब्रॉन्ज मेडल मैच में मात मिली।
भारत के इन एशियन गेम्स में 100 पदकों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पहलवानों से पदकों की काफी उम्मीद थी। फिलहाल दो दिनों में हुई रेसलिंग स्पर्धाओं में ओवरऑल भारत को उम्मीद से कम पदक मिले हैं। 6 अक्टूबर के दिन पिछली बार के गोल्ड मेडल विजेता बजरंग पुनिया समेत 5 पहलवान मैदान में होंगे। अभी भारत के पास 21 गोल्ड, 32 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज समेत कुल 86 पदक हो चुके हैं।