एक ही दिन में भारत ने पाकिस्तान को तीन बार दी मात, स्क्वॉश, हॉकी और फुटबॉल में चटाई धूल

भारत की पाकिस्तान के खिलाफ एक ही दिन में तीन जीत के बात फैंस काफी खुश हैं।
भारत की पाकिस्तान के खिलाफ एक ही दिन में तीन जीत के बात फैंस काफी खुश हैं।

30 सितंबर 2023 का दिन खेलों के लिहाज से भारत के लिए ऐतिहासिक बन गया है। भारत के खिलाड़ियों ने तीन अलग-अलग स्पर्धाओं में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और देश के खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। इनमें से दो जीत एशियन गेम्स में आईं जबकि एक जीत जूनियर फुटबॉल टीम ने सैफ चैंपियनशिप में दिलाई।

भारत ने सबसे पहले एशियन गेम्स में स्क्वॉश पुरुष टीम फाइनल में पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला जीत लिया था। निर्णायक मैच में पाकिस्तान के नूर ज़मान एक समय जीत के काफी नजदीक थे, लेकिन भारत के अभय सिंह ने शानदार वापसी कर मैच अपने नाम किया और भारत को 10वां गोल्ड भी दिलाया।

हाॅकी में धोया

पाकिस्तान के खिलाफ दिन की दूसरी जीत हॉकी टर्फ से आई। भारत ने एशियन गेम्स में पुरुष हॉकी के अपने पूल मैच में पाक टीम को 10-2 से रौंद दिया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अकेले चार गोल दागे। 8 बार की एशियन गेम्स गोल्ड मेडल विजेता पाकिस्तान पर यह भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत है । लगातार चौथी जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वहीं पाकिस्तान को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जापान को हर हाल में हराना होगा।

अंडर-19 फुटबॉल चैंपियन बना भारत

सीनियर टीमें तो अपनी जगह, जूनियर इंडियन टीम ने भी पाकिस्तान को हराने में कसर नहीं छोड़ी। शनिवार के दिन अंडर-19 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से हराकर खिताब जीता। काठमांडू के दशरथ स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारत की अंडर-19 टीम ने पाकिस्तानी टीम को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया।

सोशल मीडिया पर धूम

भारत की तीन बड़े मौकों पर पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद से ही हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस पाकिस्तान की जमकर चुटकी ले रहे हैं।

स्क्वॉश में मिली रोमांचक जीत से लेकर हॉकी में मिली बड़ी जीत, सभी ने देश के खेल प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया है तो वहीं पाकिस्तानी खेल प्रेमी अपना दर्द बयां कर रहे हैं।

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment