खत्म हुए एशियन पैरा गेम्स, रिकॉर्ड 111 पदकों के साथ भारतीय अभियान समाप्त

बेहद मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ एशियन पैरा गेम्स 2023 का समापन हुआ।
बेहद मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ एशियन पैरा गेम्स 2023 का समापन हुआ।

चीन के हांगझाओ में चौथे एशियन पैरा खेलों (Asian Para Games 2022) का रंगारंग समापन हो गया है। भारत ने प्रतियोगिता के आखिरी दिन भी 4 गोल्ड मेडल समेत 12 पदक प्राप्त हुए और भारत ने पहली बार इन खेलों में 100 के आंकड़े को पार किया। भारतीय दल कुल 111 पदक लेकर पदक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा।

आखिरी दिन एथलेटिक्स और चेस में जलवा

पुरुष जैवलिन थ्रो F-55 ईवेंट में भारत के नीरज यादव ने 33.69 मीटर के साथ गोल्ड मेडल जीता और नया गेम्स रिकॉर्ड भी बनाया। इसी स्पर्धा में भारत के तेकचन्द को ब्रॉन्ज मेडल मिला। पुरुषों की 400 मीटर T47 रेस में भारत के दिलीप महादू को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। महिलाओं की 1500 मीटर T20 दौड़ में भारत के लिए पूजा ने ब्रॉन्ज जीता।

शतरंज के खेल में आखिरी दिन भारत ने अपना दबदबा दिखाय। पुरुष एकल रैपिड स्पर्धा में भारत को तीनों पदक मिले। सतीश दर्पण ने गोल्ड, सौंदर्य प्रधान ने सिल्वर तो अश्विनभाई मकवाना को ब्रॉन्ज मेडल मिला। पुरुष रैपिड टीम VI-B2 स्पर्धा में भारतीय दल को कांस्य पदक मिला जबकि पुरुष रैपिड VI-B1 स्पर्धा में भारतीय टीम गोल्ड जीतने में कामयाब रही। भारत को दो अन्य चेस स्पर्धाओं में ब्रॉन्ज मेडल मिले। भारत को रोइंग की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल हुआ।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भारत ने इन खेलों में 29 गोल्ड, 31 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज के साथ कुल 111 पदक जीते। गोल्ड के मामले में भारत पांचवें नंबर पर है तो कुल पदकों के हिसाब से भारतीय दल चौथे स्थान पर रहा। पिछली बार 2018 में हुए पैरा एशियन गेम्स में भारत को 15 गोल्ड समेत 72 पदक मिले थे।

इस बार भारत ने पहली बार 100 मेडल से अधिक पदक हासिल किए हैं। चीन ने इस बार 214 गोल्ड, 167 सिल्वर और 140 ब्रॉन्ज लेकर कुल 521 पदकों के साथ पहला स्थान पाया। पदक तालिका में 44 गोल्ड समेत 131 पदक लेकर ईरान दूसरे, जबकि 42 गोल्ड के साथ जापान तीसरे और 30 गोल्ड के साथ दक्षिण कोरिया तीसरे नंबर पर रहा।