भारत ने जीता एशियन खो-खो चैंपियनशिप का पुरुष और महिला वर्ग का खिताब

एशियन चैंपियनशिप की ट्रॉफी के साथ विजयी भारतीय महिला टीम।
एशियन चैंपियनशिप की ट्रॉफी के साथ विजयी भारतीय महिला टीम।

भारत ने असम में आयोजित हुई चौथी एशियन खो-खो चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। भारत ने पुरुष और महिला, दोनों ही वर्गों में फाइनल मुकाबले जीतते हुए मैच अपने नाम किए। पुरुष और महिला टीमों ने फाइनल में नेपाल को मात देते हुए खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की।

🏆 ℂℍ𝔸𝕄ℙ𝕀𝕆ℕ𝕊 🏆Many congratulations to the 🇮🇳 Men's and Women's Kho Kho Teams on winning the 4th Asian Kho Kho Championship 2023 🏅An incredible moment for all the Kho Kho fans in India 💓#4thasiankhokhochampionship2023 #khokho #khokhochampions #khorevolution https://t.co/kqu6Vq6ItK

भारतीय पुरुष टीम ने गुरुवार को खेले गए सेमिफाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 45 अंकों से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में नेपाल की टीम ने बांग्लादेश को 12 अंकों के अंतर से हरा दिया। दूसरे हाफ में फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल को 6 अंकों से हराया। बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।

🏆 ℂℍ𝔸𝕄ℙ𝕀𝕆ℕ𝕊 🏆Many congratulations to the 🇮🇳 Men's and Women's Kho Kho Teams on winning the 4th Asian Kho Kho Championship 2023 🏅An incredible moment for all the Kho Kho fans in India 💓#4thasiankhokhochampionship2023 #khokho #khokhochampions #khorevolution https://t.co/MtSD4e5Y1L

महिला वर्ग के सेमीफाइनल में जहां भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 49 अंकों के बड़े अंतर से हराया तो वहीं नेपाल ने बेहद आसानी से श्रीलंका को 59 अंकों से मात दी। फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने नेपाल को 33 अंकों से हराते हुए खिताब जीता। असम के तामुलपुर में मौजूद दर्शकों ने सभी मुकाबलों में टीमों की हौसलाफजाई की। तामुलपूर जिले की रहने वाली भारतीय खिलाड़ी रंजना सरानिया को स्थानीय अधिकारियों ने सम्मानित भी किया। रंजना भारतीय महिला खो-खो टीम का हिस्सा थीं।

Heartiest congratulations to Team India as both Men’s & Women’s teams won the title of Asian Kho-Kho Champions!!The 4th Asian Kho-Kho Championship has been a spectacular display of sportsmanship & athleticism, in which all teams gave their 100%! In the end, the best teams won! https://t.co/WENl9oQnCN

इस प्रतियोगिता का आयोजन 20 मार्च से खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी KKFI की ओर से किया गया था। प्रतियोगिता में दोनों वर्गों में कुल मिलाकर 16 टीमों ने भाग लिया। भारत, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, ईरान, मलेशिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया की टीमों ने मुकाबलों में हिस्सा लिया। चैंपियनशिप में 500 से अधिक खिलाड़ी और स्टाफ के लोगों ने भाग लिया। पहली बार इस चैंपियनशिप का आयोजन ग्रामीण इलाके के आस-पास किया गया था। इससे पहले के तीन संस्करण कोलकाता, ढाका, इंदौर में आयोजित हुए थे। पहली एशियन चैंपियनशिप साल 1966 में कोलकाता में आयोजित हुई थी जबकि 2000 में ढाका में दूसरा संस्करण आयोजित हुआ। आखिरी बार 2016 में इंदौर में इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसे भारत ने ही जीता था।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment