प्रो पंजा लीग का पहला सीजन दिल्ली में होगा आयोजित, 28 जुलाई को शुरू होगा टूर्नामेंट

IMAGE CREDITS - PARAS MENDIRATTA
IMAGE CREDITS - PARAS MENDIRATTA

भारत देश में पहली बार आर्म रेसलिंग से जुड़ी एक बड़ी और जबरदस्त लीग की शुरुआत होने वाली है। आज दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम के दौरान प्रो पंजा लीग (Pro Panja League) के आयोजन स्थल और तारीख का ऐलान किया गया। इस दौरान इस लीग के सह संस्थापक प्रवीन डबास और प्रीति झंगियानी मौजूद रही। दिल्ली के ले मेरिडियन होटल में आयोजित की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बॉलीवुड में अभिनेत्री प्रीति और प्रोडूसर प्रवीण ने घोषणा करते हुए बताया कि, 'प्रो पंजा लीग का पहला संस्करण दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के दौरान दो खिलाड़ियों के बीच एक प्रदर्शनी मुकाबला भी देखने को मिला।

Ad

एशिया की सबसे बड़ी आर्म-रेसलिंग लीग प्रो पंजा लीग का प्रसारण 28 जुलाई 2023 से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। अंतिम सेट 13 अगस्त, 2023 को आयोजित किया जायेगा। प्रवीण डबास और प्रीति झंगियानी के अलावा इस कार्यक्रम में हैदराबाद फ्रैंचाइज़ी के गौतम रेड्डी और मुंबई मसल टीम के मालिक पुनीत बालन ग्रुप से रागिनी घाई मौजूद रही। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले इस लीग के संस्थापक प्रवीण और प्रीती ने केंद्रीय युवा मामले और खेल एवं सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और उन्हें प्रो पंजा लीग के उद्घाटन के लिए आमंत्रण दिया है।

प्रो पंजा लीग की शुरुआत को लेकर प्रवीण डबास ने कहा कि मेरा जन्म और पालन-पोषण नई दिल्ली में हुआ है और यहीं पर हम अपने उद्घाटन संस्करण की मेजबानी करना चाहते थे। हमने पंजा को एक खेल के रूप में चुना क्योंकि हम अपने भारतीय पहलवानों को एक मंच देना चाहते थे। यह एक ऐसा खेल भी है जिससे हम सभी जुड़ सकते हैं और हमने अपने जीवन में कम से कम एक बार खेला है। यह खेल रोमांचकारी, तेज-तर्रार है और यह एक युद्धक खेल है जो भारतीय दर्शकों की मानसिकता के साथ फिट बैठता है।' उनके अलावा प्रीती झंगियानी ने कहा कि प्रो पंजा लीग शुरू करने का हमारा प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि, 'जिस खेल को हम सभी जानते हैं उसको सभी के सामने आने का सही हक मिले।'

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications