Novak Djokovic Big Claim He Was Poisoned In Australia : टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में कई ग्रैंड स्लैम जीते हैं। खासकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनका दबदबा रहा है। वो एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में खेलने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। हालांकि उससे पहले नोवाक जोकोविच ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि 2022 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान उन्हें खाने में जहर दिया था। जोकोविच ने अपने इस बयान से खेल जगत में भूचाल ला दिया है।
दरअसल 2022 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया से वापस भेज दिया गया था। उन्होंने कोविड-19 की वैक्सीन को लगवाने से मना कर दिया था। इसके बाद उनका वीजा कैंसिल कर दिया गया और उन्हें वापस भेज दिया गया। इसके लिए उन्होंने कानूनी लड़ाई भी लड़ी थी और तब तक उन्हें डिटेंशन होटल में रखा गया था।
नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने हाल ही में GQ मैगजीन को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया। जोकोविच ने कहा,
मुझे कुछ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें थीं। मुझे यह एहसास हुआ कि मेलबर्न के जिस होटल में मैं रुका था, वहां पर मुझे खाने में कुछ ऐसी चीजें दी गई थीं जो जहरीली थीं। जब मैं वापस सर्बिया आया तब मुझे इस बारे में पता चला। मैंने इस बारे में किसी को सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा था लेकिन मुझे पता चला कि मेरे अंदर काफी भारी मात्रा में हैवी मेटल था। मेरे शरीर में काफी मर्करी और लीड था।
जब नोवाक जोकोविच से पूछा गया कि क्या होटल के खाने में यह सब चीजें मिलाई गई थीं तो उन्होंने कहा कि यही एकमात्र तरीका था। वहीं जोकोविच का कहना है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लोगों से कोई भी शिकायत नहीं है। कई ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने उनसे अपने सरकार की तरफ से किए गए रवैए के लिए माफी भी मांगी थी। उनका कहना था कि अपनी सरकार की हरकत से वो शर्मिंदा हैं। जोकोविच के मुताबिक सरकार बदल चुकी है और उन्हें वापस वीजा मिल चुका है और इसके लिए मैं काफी आभारी हूं।