Paris Olympics 2024 में नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल; फाइनल में अल्काराज को दी मात

vishal
Tennis - Olympic Games Paris 2024: Day 9 - Source: Getty
नोवाक जोकोविच ने जबरदस्त प्रदर्शन किया

Novak Djokovic wins Gold Medal: पेरिस ओलंपिक 2024 के 9वें दिन पुरुष टेनिस फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच का धमाल देखने को मिला है। फाइनल मुकाबला नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज के बीच हुआ। फाइनल मैच में नोवाक ने अल्काराज को हराकर अपना पहला गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया। सर्बिया के इस टेनिस खिलाड़ी के लिए आज का दिन बेहद खास भी है, क्योंकि जोकोविच का ये पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल है।

ऐसा रहा पहले सेट का खेल

पहले सेट में नोवाक जोकोविच और अल्काराज के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली थी। लेकिन अंत में जीत नोवाक के हाथ लगी। पहले सेट में जोकोविच ने अल्काराज को 7-6 से हराया था। शुरुआत में दोनों खिलाड़ी 3-3 की बराबरी पर थे लेकिन बाद में जोकोविच ने शानदार खेल दिखाकर पहला सेट अपने नाम कर लिया।

बता दें कि पहला सेट एक घंटे 24 मिनट के बाद टाई-ब्रेक में चला गया था। नोवाक जोकोविच के पास सेट प्वाइंट हासिल करने का मौका था, लेकिन अल्काराज ने लाइन के नीचे फोरहैंड विनर के साथ इसे बचा लिया था।

दूसरे सेट में भी अल्काराज को मिली मात

दूसरे सेट में भी दोनों खिलाड़ी शानदार खेल दिखा रहे थे। पहले दोनों 3-3 की बराबरी पर चले, उसके बाद 5-5 की बराबरी हुई। फिर जोकोविच का धमाल देखने को मिला और उन्होंने दूसरे सेट को भी 7-6 से अपने नाम कर लिया था।

जोकोविच ने दोनों सेट जीतकर मैच कर लिया अपने नाम

फाइनल मुकाबले में अल्काराज ने जोकोविच को कड़ी टक्कर जरूर दी लेकिन वे जीत नहीं पाए। जोकोविच ने अल्काराज को एक भी सेट जीतने का मौका नहीं दिया। जिसके चलते जोकोविच ने 7-6, 7-6 से इस मैच को जीत लिया। इस मैच को जीतकर जोकोविच ने गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया।

दुनिया के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का अब ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना भी सच हो गया है। उन्होंने 'करियर गोल्डन स्लैम' बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में जगह बनाई है। यह शब्द उन खिलाड़ियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिन्होंने एकल इतिहास में सभी चार ग्रैंड स्लैम खिताब और एक ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता हो।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now