Manika Batra Father Death : भारतीय ओलंपियन और मशहूर टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दिल का दौरा पड़ने से मनिका बत्रा के पिता का निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक मंगलवार को मनिका बत्रा के पिता गिरीश बत्रा का निधन हुआ और उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। गुरुवार के उनके दिवंगत पिता के लिए प्रेयर मीट रखा गया है। मनिका बत्रा के पिता की उम्र 65 साल था और वो नई दिल्ली में मनिका बत्रा और पत्नी सुषमा बत्रा के साथ रहते थे। 11 फरवरी को कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया।मनिका बत्रा ओलंपिक में कर चुकी हैं जबरदस्त प्रदर्शनमनिका बत्रा की अगर बात करें तो वो भारत की दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ियों में से एक रही हैं। उन्होंने भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीते हैं। इसके अलावा ओलंपिक में भी उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है। पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान मनिका बत्रा की अगुवाई में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने वुमेंस स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया था। भारत की महिला टेबल टेनिस टीम पहली बार ओलंपिक में खेल रही थी। इससे पहले टीम क्वालीफाई ही नहीं कर पाती थी। हालांकि अपने पहले ही ओलंपिक में टीम इवेंट में भारत की खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया और क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। इसमें मनिका बत्रा का योगदान काफी रहा था। इसके अलावा मनिका बत्रा ने वुमेंस सिंगल्स के प्री क्वार्टरफाइनल में भी जगह बनाई थी। आपको बता दें कि मनिका बत्रा ने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई सारे खिताब जीते हैं। आगे भी भारत को उनसे मेडल की काफी उम्मीदें रहेंगी। कई सारे बड़े टूर्नामेंट, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और ओलंपिक आने वाले हैं। ऐसे में मनिका बत्रा से भारत को पदक की उम्मीद रहेगी। हालांकि पिता के निधन से कही ना कहीं मनिका बत्रा को बड़ा झटका जरूर लगा है।