अब रियो ओलंपिक के लिए टिकटें दुकानों पर मिलेंगी

ऑर्गनाइजरों के मुताबिक, रियो ओलंपिक की टिकटें लोकल दुकानें पर भी मिलेंगी। रियो ओलंपिक 5 से 21 अगस्त के बीच खेला जाएगा। इससे पहले टिकटें ब्राजीलियन निवासियों के लिए ऑनलाइन ही मौजूद थी। अब रियो के 2 मॉल में प्रशंसकों को टिकट आराम से मिल जाएगी। आने वाले समय में रियो, साओ पाअलो, बैली हैरीजोंट, सल्वाडोर, ब्राजीलिया और मैनूस में 30 नए टिकट सैंटर खोले जाएंगे। रियो ओलंपिक के टिकट डायरेक्टर डोनोवान फैराटी ने कहा, "हम टिकट ऑफिस पर काफी भीड़ आने की उम्मीद लगा रहे हैं। आखिरी समय में टिकट खरीदना ब्राजील के लोगों की आदत है। मैं ये कहना चाहूंगा कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह टिकटों के सेम प्राइस है। फैरेटी ने कहा, "ओलंपिक गेम्स के लिए 4.2 मिलियन टिकट पहले ही बिक चुकी हैं। अभी करीब 1.8 मिलियन टिकटें बची हुई हैं। टिकटों की कीमत 12 डॉलर से शुरु है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now